Top 5 देश जहाँ Internet की Speed सबसे तेज रहती है पूरी जानकारी

आज की दुनिया को इंटरनेट की दुनिया कहा जाए तो सही होगा। क्योंकि आज की लाइफस्टाइल इतनी आगे बढ़ चुकी है कि इसे बिना इंटरनेट के कल्पना भी नहीं किया जा सकता आज job ऑनलाइन होने लगी है, education system ऑनलाइन होने लगा है और जीवन से जुड़े बहुत से छोटे और बड़े काम ऑनलाइन ही जाने लगे हैं। ऐसे में इंटरनेट हमारे जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, ऐसे में इंटरनेट की speed का fast होना कितना जरूरी है। ये तो आप लोग जान (Top 5 देश जहाँ internet speed तेज है) ही सकते हैं।

जब कभी slow इंटरनेट स्पीड होती है तो सभी काम रूक जातें है। और जब कभी तेज इंटरनेट speed होती है तो रुके हुए काम भी फटाफट पूरे हो जातें हैं। यह इंटरनेट स्पीड हर देश के अनुसार कम और ज्यादा हो सकती है। यानी कि दुनिया में ऐसे कई देश हैं। जहाँ इंटरनेट स्पीड बहुत तेज होती है और वहीँ कई देश ऐसे भी हैं। जहाँ internet बहुत ही slow चलता है। ऐसे में हम इस लेख में ऐसे top 5 देशों के बारें में बताने जा रहें हैं। जहाँ internet की speed सबसे तेज रहती है।

सबसे पहले जान लेंतें हैं कि Global Average Broadband Internet Speed 11.03Mbps है, और यह पिछले साल 9.1Mbps थी

Top 5 देश जहाँ internet speed तेज है –

1. ताइवान (Taiwan)

तेज internet speed वाले top 5 देशों में ताइवान पहले नंबर पर आता है। जहाँ पर औसतन internet speed 85.02 Mbps है। इस speed में यहाँ पर एक HD Movie डाउनलोड करने में लगने वाला समय सिर्फ 8 मिनट होता है। ताइवान चीन में एक autonamous teretory है।

लेकिन कई लोग इसे स्वतंत्र राष्ट्र भी मानते है। ताइवान एक ताइवान एक उच्च विकसित स्थान है ।और यहाँ बड़े-बड़े शहरों में फास्टेस्ट internet speed मिलती है। जबकि इस देश में रूरल एरिया और ऐसे शहर भी हैं। जहाँ internet स्पीड तुलना में slow होती है।

2. सिंगापुर (Singapore)

तेज internet speed वाले top 5 देशों में सिंगापुर दूसरे नंबर पर आता है। जहाँ पर औसतन internet speed 70.86 Mbps है। यहाँ पर एक HD Movie डाउनलोड करने में लगने वाला समय सिर्फ 9 मिनट होता है। सिंगापुर की लगभग 75% socially active रहती है। और लगभग 85% नागरिकों के पास internet connection मौजूद है।

3. जर्सी  (Jersey)

तेज इंटरनेट speed के मामले जर्सी तीसरे नंबर पर आता है। जहाँ पर औसत internet speed 67.46 Mbps है। यहाँ एक HD Movie डाउनलोड करने में केवल 10 मिनट का समय लगता है।

4. स्वीडन (Sweden)

ऐसी top 5 countries जहाँ तेज internet स्पीड मिलती है। उनमे स्वीडन नंबर चार पर है यहाँ मिलने वाली average इंटरनेट speed 55.18 Mbps है। और यहाँ रहते हुए यदि आप एक HD movie डाउनलोड करना चाहेंगे तो इसमे आपको केवल 12 मिनट का ही समय लगेगा।

4. डेनमार्क (Denmark)

 फास्टेस्ट internet speed वाले top 5 देश की बात करें तो इसमे डेनमार्क पांचवे स्थान पर आता है। यहाँ मिलने वाली average इंटरनेट speed 49.19 Mbps है। और यहाँ रहते हुए यदि आप एक HD movie डाउनलोड करना चाहेंगे तो इसमे आपको केवल 13 मिनट का ही समय लगेगा।

इसे भी पढ़ें :

Final Words

दोस्तों हमें उम्मीद है कि ऐसे top 5 places के बारे में जानकर आपको बहुत अच्छा लगा होगा। जहाँ पर सबसे तेज internet services मिलतीं हैं, और आपका मन भी इन देशों में जाने का करने लगा होगा। ताकि आप लोग भी तेज internet का आनंद ले सकें आगे भी ऐसी जानकारी जानकारी जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर visit करते रहिए फिलहाल दीजिए। इजाजत अगले नये लेख के साथ आप से मुलाकात होगी। धन्यवाद !

10 thoughts on “Top 5 देश जहाँ Internet की Speed सबसे तेज रहती है पूरी जानकारी”

Leave a Comment

x