बीएससी आईटी (B.Sc IT) क्या है Full Information In Hindi

B.Sc IT Course Details in Hindi : यदि आपकी रुचि (interest) सूचान प्रौद्योगिकी (information technology) के क्षेत्र (field) में है, और आप इसमें ग्रेजुएशन की डिग्री लेना चाहते हैं। आप अपना सूचान प्रौद्योगिकी (information technology) के फील्ड में अपना कैरियर (career) बनाना चाहते हैं, तो आपको आपको बीएससी आईटी (B.Sc IT) कोर्स के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए।

आज आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि बीएससी आईटी कोर्स क्या है? (B.Sc IT Course Kya Hota Hai) साथ ही आपको इस लेख में B.Sc IT Course से सम्बन्धित सभी प्रश्नों के जवाब मिलेंगे। इसलिए B.Sc IT Course के बारे में संपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

बीएससी आईटी क्या है? (B.Sc IT Kya Hota Hai)

इस कोर्स बीएससी आईटी यानी कि information technology एक 3 साल का ग्रेजुएट कोर्स है। यह कोर्स सेमेस्टर सिस्टम में पूर्ण  होता है। यह कोर्स इनफार्मेशन को स्टोर, प्रोसेस, सिक्योर और प्रबंध करने से जुड़ा है। इस डिग्री कोर्स में सॉफ्टवेयर डेटाबेस और नेटवर्किंग जैसे subjects आते हैं। यह कोर्स सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब डीजाइन, डेटाबेस प्रोग्रामिंग कंप्यूटर नेटवर्किंग और कंप्यूटर सिस्टम के study पर based प्रोग्राम है।

बीएससी आईटी का मतलब (B.Sc IT Full Form in Hindi)

B.Sc IT का फुल फॉर्म Bachelor of Science in Information Technology होता है, जिसे हिन्दी में बैचलर ऑफ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या सूचान प्रौद्योगिकी कहा जाता है। यह कोर्स Information को store, process, secure करने manage से जुड़ा है।

बीएससी आईटी में ट्रेड (Branches in B.Sc IT)

इस कोर्स में मुख्य रूप से Branches होती हैं जो इस प्रकार हैं:-

  • B.Sc IT (Bachelor of Science in Information Technology)
  • B.Sc CS (Bachelor of Science in Computer Science)

बीएससी आईटी कोर्स के लिये योग्यता (Eligibility Of B.Sc IT Course)

यदि हम बीएससी आईटी कोर्स करने के लिए योग्यता कि बात करें तो B.Sc IT Course करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता का होना जरूरी है:-

  • स्टूडेंट्स का किसी भी recognised एजुकेशनल बोर्ड 10+2 में कम से कम 50% marks के साथ पास होना जरूरी है।
  • इसके साथ ही स्टूडेंट्स का 10+2 में PCM Subjects यानि कि फिजिक्स केमिस्ट्री और विषय का होना भी जरूरी है।
  • जिन स्टूडेंट्स के कक्षा 12th में PCM Subjects यानि कि physics, chemistry और mathematics है, वे स्टूडेंट्स B.Sc CS कोर्स भी कर सकते हैं।
  • जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं में कॉमर्स या कंप्यूटर पढ़ा है, वे भी इस कोर्स को कर सकते हैं।

बीएससी आईटी कोर्स में एडमिशन कैसे लें? (How to Take Admission in B.Sc IT Course)

कुछ प्राइवेट कॉलेज हैं आप वहाँ से बीएससी आईटी कोर्स करना चाहते हैं, तो वहाँ आपको मेरिट के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। और कुछ ऐसे भी प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जो आपको प्रवेश परीक्षा के आधार पर आपको एडमिशन देती हैं। इसके अलावां यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से आईटी कोर्स कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको निम्न प्रवेश परीक्षायें पास करनी होंगी। जैसे:–

  • IIT JAM
  • IISER Entrance Exam
  • CG PAT
  • UPCATET
  • ICAR AIEEA
  • MP PAT

बीएससी कोर्स करने के लिए कैंडिडेट में कुछ खास skills का होना भी जरूरी होता है, जैसे की problem solving skills, criticle thinking skills और creativity इत्यादि।

Top College & University for B.Sc IT Course

  1. St. Xavier’s College Mumbai
  2. Lovely Professional University – LPU
  3. Amity University Mumbai
  4. Sinhgad College of Science Pune
  5. Indian Academy Degree College – Bengaluru
  6. Rai University Ahmedabad Gujarat
  7. Kodaikanal Christian College Tamil Nadu
  8. CT Group of Institutions Jalandhar Punjab
  9. Dev Bhoomi Institute Of Management Studies – Dehradun
  10. Arihant Group Of Institutes Pune
  11. Elphinstone College Mumbai, Maharashtra
  12. Mahatma Jyoti Rao Phoole University Jaipur
  13. Garden City University Bengaluru
  14. Amity University Raipur, Chhattisgarh
  15. Chandigarh University
  16. Shri Ramswaroop Memorial University (SRMU Lucknow)
  17. Suryadatta Institute of Management Pune
  18. Jai Hind College Mumbai

बीएससी आईटी कोर्स की फीस (B.Sc IT Course Fees Details in Hindi)

यदि हम बीएससी आईटी कोर्स के फीस के बारे में बात करें तो इस कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है। इस कोर्स को करने के लिए 1-3 लाख तक फीस लग सकती है। यह फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग हो सकती है।

बीएससी आईटी करने के बाद क्या करें? (What to do after doing BSc IT)

इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट अगर आगे पढ़ाई करना चाहें तो ग्रेजुएशन करने के बाद इसमें एमएससी (M.Sc) और उसके बाद पीएचडी (PhD) किया जाता है। लेकिन अगर आप बीएससी आईटी कोर्स करने के बाद आगे पढ़ाई करने की बजाय नौकरी (Job) करना चाहते हैं, तो आपके लिए बहुत ही अच्छी जॉब ऑप्शन मौजूद है। क्योंकि इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री का उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए इस क्षेत्र में job opporchunity ज्यादा होती है।

तो बीएससी आईटी कोर्स पूरा करने के बाद आप एमएससी (M.Sc) कर सकते हैं या बीएससी आईटी कैंडिडेट काफी सारे फील्ड में नौकरी (Job) पा सकते हैं। इनके अलावां और भी ऐसे बहुत सारे फील्ड है। जहां पर आप B.Sc IT Course करने के बाद नौकरी (Job) कर सकते हैं।

  • Telecom Companies
  • Educational Institutions
  • Space Research Institutes
  • Hospital Health Care Providers
  • Pharmaceutical Biotechnology Industry
  • Chemical Industry
  • Environmental Management and Conservation
  • Forensic Crime Firms
  • Testing Laboratories

बीएससी आईटी कोर्स के बाद कैरियर आप्शन (Career Options After B.Sc IT Course)

यदि बीएससी आईटी कोर्स के बाद कैरियर आप्शन की बात करें तो आप बीएससी आईटी कोर्स करने के बाद निम्नलिखित पद (Position) पर नौकरी (Job) अप्वॉइंट हो सकते हैं।

  1. Network Engineer
  2. IT Supports Analyst
  3. IT Consultant
  4. Software Developer
  5. Web Designer

1. Network Engineer

नेटवर्क इंजीनियर (Network Engineer) की नौकरी (Job) में आप data storage, disaster recovery और responsibility से को पूरा करते हैं। इस पद (Position) पर रहते हुए आप लगभग 6,00,000 per anum सैलरी पा सकते हैं।

2. IT Supports Analyst

आईटी सपोर्ट एनालिस्ट (IT Supports Analyst) की पद (Position) पर रहते हुए आपको टेक्निकल सेटअप प्रोवाइड कराने जैसी जिम्मेदारियां पूरी करनी होती है। इस पद (Position) पर रहते हुए आप लगभग 3,00,000 per anum सैलरी पा सकते हैं।

2. IT Consultant

आईटी कंसलटेंट (IT Consultant) के पद पर रहते हुए आपको इंटरनल और एक्सटर्नल क्लाइंट के लिए आईटी सिस्टम डेवलपमेंट और इंप्लीमेंट करने के लिए टेक्निकल असिस्टेंट प्रोवाइड कराने जैसे रिस्पांसिबिलिटी को पूरा करना होगा। और इस पोजीशन पर रहते हुए आप लगभग 11,00,000 per enum सैलरी पा सकतें हैं।

यह भी जानें :- बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) कोर्स क्या है?

4. Software Developer

सॉफ्टवेयर डेवलपर (Software Developer) के तौर पर आपको प्रोग्राम एप्लीकेशन और वेबसाइट बिल्डिंग के जरिए सॉफ्टवेयर सलूशन इम्प्लिमेंट्स करने होंगे। इस पोजीशन पर रहते हुए आप लगभग ₹3,50,000 सैलरी पा सकते हैं।

5. Web Designer

वेब डिजाइनर (Web Designer) की पोजीशन पर रहते हुए आपको अपने क्लाइंट्स की रिक्वायरमेंट के अनुसार वेबसाइट का डिजाइन उसका लेआउट तैयार करने जैसे काम करने होंगे। वेब डिजाइनर के तौर पर आप लगभग 2,50,000 रुपए के आसपास पर कमा सकते हैं, तो इनके अलावा क्वालिटी एश्योरेंस एनालिस्ट, सिस्टम एनालिस्ट जैसी जॉब भी पा सकतें हैं।

Top Recruiters Company for IT Professional

आप B.Sc IT Course कने के बाद इन टॉप कम्पनी में नौकरी (Job) पा सकते हैं:-

  • Infosys
  • Vodafone
  • BSNL
  • TCS
  • Cognizant
  • ASUS
  • Cisco System
  • Qualcomm

यह भी जानें :- ब्रांड मैनेजर (Brand Manager) कैसे बनें?

Frequently Asked Question

1. बीएससी आईटी कोर्स के लिये योग्यता क्या है?

उत्तर :- इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट्स का 10+2 में PCM Subjects यानि कि फिजिक्स केमिस्ट्री और विषय का होना भी जरूरी है।

2. बीएससी आईटी करने के बाद क्या करें?

उत्तर :- इसके बाद इसमें एमएससी (M.Sc) और उसके बाद पीएचडी (PhD) किया जाता है। लेकिन आप चाहें तो इस कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी (Job) कर सकते हैं।

3. B.Sc IT Course Fees कितनी है?

उत्तर :- इस कोर्स को करने के लिए 1-3 लाख तक फीस लग सकती है। यह फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग हो सकती है।

4. बीएससी आईटी कितने साल का कोर्स है?

उत्तर :- यह कोर्स 3 साल का होता है।

अंतिम शब्द

दोस्तों अब आप भी बीएससी आईटी कोर्स (B.Sc IT Course Details in Hindi) के बारे में जान चुके हैं। मैं उम्मीद करता हूँ कि यह जानकारी बीएससी आईटी कोर्स से जुड़ी सभी क्वेरीज को सॉल्व कर पाया होगा, और सही करियर चुनने में आपकी मदद करेगा। आगे भी ऐसी इंटरेस्टिंग जानकारी आपको मिलती रहेगी। उसके लिए हमारे वेबसाइट पर visit करते रहिए।

इस जानकारी के बारे में आपकी क्या राय है, क्या लगा आपको हमारे साथ जरूर शेयर कीजिए। आगे किसी और टॉपिक पर आप जाना चाहते तो फिर से हमें कमेंट बॉक्स में उस टॉपिक का नाम लिख दीजिए या सवाल कीजिए। हम पूरी कोशिश करेंगे कि जल्द ही आप तक उसका लेख पहुँचायें। धन्यवाद!

20 thoughts on “बीएससी आईटी (B.Sc IT) क्या है Full Information In Hindi”

    • Hey Thank you for your love and support! Keep visiting and sharing our website for valuable content like that.

      Reply
  1. B.Sc IT ke bare me apne aachi jankari di hai

    Reply
  2. aapne bahut aachi post likhi hai. mujhe ye post padh kr knoledge mili h. thank you

    Reply
  3. This is a good website, I have been reading its articles for a long time. If I do not find a solution to any problem, then I come and search on this website.

    Reply
  4. Hi Rohit Yadav, I am a 12th pass boy. I want to do B.Sc course. I am searching on the internet for BSC full for and get this article. Really awesome. Thank You for this information.

    Reply
  5. Post about other degrees

    Reply

Leave a Comment

x