एमबीए कोर्स (MBA Course) क्या है? फीस, कैरियर ऑप्शन और योग्यता के बारे में जानकारी

MBA Course : आज विदेशों की तरह ही भारत में भी ज़्यादातर युवा पीढ़ी नौकरी की बजाय बिज़नस करना पसंद करती है। इसी के चलते बहुत से स्टूडेंट चाहते है की वे एक अच्छी बिज़नस की पढ़ाई करें ताकि एक अच्छा बिज़नस कर सकें। और जब बिज़नस की पढ़ाई की बात आती है तो दिमाग में सबसे पहला ख्याल एमबीए कोर्स का ही आता है। 

ज़्यादातर स्टूडेंट को लगता है इसकी फीस ज्यादा होगी यां इसके अंदर योग्यता क्या चाहिए? ऐसे सवाल अगर आपके मन में भी आ रहे है तो आज हम आपको इस आर्टिक्ल में एमबीए कोर्स (MBA Course) क्या है? एमबीए कोर्स की फीस, योग्यता और आगे कैरियर ऑप्शन कौन कौन से है इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर करने वाले है। 

आपने भी एमबीए का कोर्स करना है तो आपको इस लेख (article) को शुरू से लेकर अंत तक पूरा जरूर पढ़ना चाहिए। ताकि आपके दिमाग में इस कोर्स से जुड़ा किसी भी प्रकार का कोई कन्फ़्यूजन न रहे। 

दोस्तो बहुत से लोगों को अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाने होते है परंतु Organic तरीके से फॉलोवर बहुत कम बढ़ते है। आज हम आपको Instagram Par Follower Badhane Wala App के बारे में बताएँगे। आप इन एप्प से अपने हजारों में Instagram के फॉलोअरस बढ़ा सकते है। 

एमबीए (MBA) क्या है हिंदी में जाने

दोस्तो सबसे पहले हम बात करते है की एमबीए कोर्स क्या है? तो आपको बता दें की एमबीए एक दो साल का बिज़नस कोर्स है। इस कोर्स के नाम से स्पष्ट है की इसके अंदर स्टूडेंट को बिज़नस और मैनेजमेंट के छोटे से छोटे गुर को बड़ी बारीकी के साथ में सिखाया जाता है। 

MBA की Full Form – Mater of Business Adminstration है। एमबीए दो साल का कोर्स होता है जिसके अंदर पहले साल बिज़नस से जुड़े अलग अलग सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है। वहीं दूसरे साल में आपको इस कोर्स में एक स्पेशल पार्ट पर फोकस करके सिखाया जाता है। 

आप बिज़नस के जिस भी फील्ड में प्रॉफेश्नल बनाना चाहते है उसी फील्ड के एमबीए कोर्स को करना चाहिए। इसमें आगे फील्ड के हिसाब से अलग अलग कोर्स होते है। 

एमबीए (MBA) करने के लिए योग्यता – 

दोस्तो एमबीए करने के लिए कॉलेज के द्वारा कुछ न्यूनतम योग्यता मांगी जाती है ज ओस्टूडेंट के पास होना जरूरी है। जिसमें से कुछ निम्न है :- 

  • स्टूडेंट की स्नातक कम से कम 45 प्रतिशत नंबर के साथ में की हुई होनी चाहिए। इसके अलावा कैटेगरी के आधार पर कुछ क्षात्रों को इसमें 5 प्रतिशत की छुट भी मिल जाती है। 
  • बहुत से बढ़िया कॉलेज एमबीए में स्टूडेंट को एडमिशन देने के लिए एंट्रेस एग्जाम करवाती है। अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको ये एक्जाम क्लियर करना होगा। 
  • कुछ लोकल कॉलेज में आपको बिना किसी एंट्रेस एक्जाम के भी एमबीए में एडमिशन दे दिया जाता है। 

एमबीए कोर्स कितने प्रकार के होते है? 

एमबीए के अंदर आपको अलग अलग कोर्स होते है। ये सभी कोर्स स्टूडेंट बिज़नस के जिस फील्ड में काम करना चाहता है उससे जुड़े होते है। 

  • General management
  • International Management
  • Strategy
  • Consulting
  • Finance
  • Human Resources
  • Leadership
  • Entrepreneurship
  • Marketing
  • SCM (Supply Chain management)
  • Operations management
  • IT or Technology management
  • Health Care Management

एमबीए (MBA) कैसे करे – 

दोस्तो एमबीए करने के लिए आपकी स्नातक पूरी की हुई होनी जरूरी है। आपने एमबीए का कोर्स करने के लिए आपको स्नातक किसी भी फील्ड से की हुई हो कोई दिक्कत नहीं है। परंतु आपने 12 वीं करने के बाद से ही एमबीए का मन बना रखा है तो आपको बीबीए में अपनी स्नातक करनी चाहिए। क्योंकि इसके अंदर आपको बिज़नस से जुड़ी काफी सारे बाते पहले ही पता चल जाएगी। जिस कारण आपको एमबीए करने में आसानी होगी। 

एमबीए करने के लिए आपको पहले कुछ एंट्रेस एक्जाम देने होते है। भारत में एमबीए के लिए काफी सारे एंट्रेस एक्जाम होते है आप इनी तैयारी कर सकते है। एमबीए करने के लिए आप कुछ सबसे बढ़िया एंट्रेस एक्जाम जैसे :-

  • CAT (Common Admission Test)
  • CMAT (Common Management Admission Test)
  • GMAT (Graduate Management Aptitude Test)
  • XAT (Xavier Aptitude Test)
  • IIFT (Indian Institute of Foreign Trade)
  • IRMA (Institute of Rural Management Anand)
  • MICAT
  • MAT (Management Aptitude Test)
  • ATMA (AIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS)
  • TISSNET (Tata Institute of Social Sciences)
  • NMAT (NMIMS Management Aptitude Test)
  • SNAP (Symbiosis National Aptitude Test)

आप इन एंट्रेस एक्जाम की तैयारी करके इनमें अपनी किस्मत आजमा सकते है। इनमें आप अच्छे नंबर पते है तो आपको बढ़िया बढ़िया एमबीए कॉलेज मिल जाएंगे।

यह भी जानें : मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका

एमबीए की फीस कितनी है?

एमबीए की फीस के बारे में सही से नहीं बताया जा सकता है। आप किस कॉलेज में एडमिशन ले रहे है उस कॉलेज में क्या Facality है इन सब पर कॉलेज की फीस निर्भर करती है। परंतु भारत में पूरे एमबीए कोर्स की एक बढ़िया कॉलेज की फीस लगभग 10 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक की होती है। 

वहीं दूसरी तरफ आप एंट्रेस एक्जाम की तैयारी करके किसी सरकारी एमबीए कॉलेज में एडमिशन पा लेते है तो आपकी फीस प्राइवेट के मुक़ाबले काफी कम होगी। सरकारी कॉलेज लेने के लिए आपको अच्छी मेहनत करनी चाहिए ताकि आपको प्राइवेट कॉलेज में लाखों रुपयों की फीस न देनी पड़ें। 

एमबीए कितने साल का होता है

एमबीए का कोर्स सिर्फ 2 साल का ही होता है, इसके अंदर आगे स्मेस्टर होते है। एमबीए में हर एक समेस्टर 6 महीने का होता है। आपको एमबीए कोर्स में ऑनलाइन क्लास, प्राइवेट यां रेगुलर करने के सभी ऑप्शन मिलते है। स्टूडेंट अपने हिसाब से कॉलेज में एमबीए कर सकते है। 

MBA का सिलैबस –

एमबीए के अंदर काफी सारे अलग अलग सिलैबस होते है। ये सब्जेक्ट हर एक समेस्टर के अलग अलग होते है। मैं आपको समेस्टर के हिसाब से एमबीए के सभी सिलैबस के बारे में बता देता हूँ। 

एमबीए समेस्टर 1 में सिलैबस : 

  • Organizational Behavior
  • Marketing Management
  • Quantitative Methods
  • Human Resource Management
  • Managerial Economics
  • Business Communication
  • Financial Accounting
  • Information Technology Management

एमबीए समेस्टर 2 में सिलैबस : 

  • Organization Effectiveness and Change
  • Management Accounting
  • Management Science
  • Operation Management
  • Economic Environment of Business
  • Marketing Research
  • Financial Management
  • Management of Information System

एमबीए समेस्टर 3 के सिलैबस : 

  • Business Ethics & Corporate Social Responsibility
  • Strategic Analysis
  • Legal Environment of Business
  • Elective Course

एमबीए समेस्टर 4 के सिलैबस : 

  • Project Study
  • International Business Environment
  • Strategic Management
  • Elective Course

एमबीए (MBA) के फायदे – 

आपको एमबीए करने के अनेक फायदे है, जिसमें कुछ सबसे बड़े एमबीए के फायदे मैं आपको बताता हूँ। 

  • आप एमबीए करने के बाद बिज़नस कर सकते है क्योंकि एमबीए में आपको काफी अच्छे ढंग से बिज़नस से जुड़े गुर सिखाये जाते है। 
  • बिज़नस प्लानिंग करना सीख जाते है जो आपको किसी भी बिज़नस को सफल बनाने में आपकी अच्छी हेल्प करता है। 
  • एमबीए करने वाले स्टूडेंट की कम्युनिकेशन स्किल्स में भी काफी अच्छा बदलाव देखने को मिलता है।  जो मार्केटिंग करने वाले लोगों के काफी काम आता है। 
  • एमबीए करने के बाद स्टूडेंट को बिज़नस फील्ड में अच्छी नौकरी के ऑप्शन मिलने शुरू हो जाते है। 

एमबीए करने के बाद नौकरी – 

एमबीए करने के बाद स्टूडेंट को बहुत सारे कैरियर ऑप्शन मिल जाते है। आप किसी भी फील्ड के बिज़नस में एमबीए करने के बाद एक काफी अच्छी जॉब पा सकते है। इनमें कुछ प्रमुख नौकरी निम्न है :-

  • फाइनेंस मैनेजर
  • फाइनेंसियल एडवाइजर
  • आईटी मैनेजर
  • एचआर मैनेजर
  • ऑपरेशन मैनेजर
  • मार्केटिंग मैनेजर
  • बिज़नेस एनालिस्ट
  • बिज़नेस कंसलटेंट

निष्कर्ष – 

आज के आर्टिक्ल में हमने आपके साथ में एमबीए कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की है। इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद आपके मन में आने वाले एमबीए कोर्स से जुड़े सवालों का जवाब मिल गया होगा। हमने आर्टिक्ल में एमबीए क्या है, एमबीए की फुल फॉर्म, एमबीए करने के लिए योग्यता और सिलैबस क्या है इससे जुड़ी सभी जानकारी दे दी है। 

आपको एमबीए कोर्स से जुड़ा कोई अन्य सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। इसी प्रकार के शिक्षा से जुड़े आर्टिक्ल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहें। 

Leave a Comment

x