VPN क्या है, VPN के फायदे और नुकसान पूरी जानकारी हिंदी में

हैल्लो दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूँ कि आप सभी लोग अच्छे ही होंगे। दोस्तों मैं रोहित यादव आज फिर से आप लोगों के सामने एक नई post लेकर आया हूँ जिसमें मैं आप लोंगो को VPN के बारे में बताऊंगा। जैसे कि VPN क्या है, VPN का पूरा नाम क्या है? (What is VPN) और भी हम VPN से related जानकारियाँ जानेंगे।

दोस्तों आप लोंगो ने देखा बहुत सी ऐसी websites है जो कई देशों में ब्लॉक होती हैं। यदि आपके देश में भी कोई website ब्लॉक है तो आप उसे VPN के जरिए आसानी से access कर सकते है। VPN के उपयोग से आप आपने IP Address को आसानी बदल सकतें हैं और VPN के मदद से आप किसी भी ब्लॉक websites access कर सकतें हैं।

VPN क्या है ? (What is VPN)

VPN एक ऐसी technology है जिसके द्वारा आप अपने real IP address को fake IP में change कर सकतें हैं। इसमें आपको network company एक नया IP address provide करती है जिसके द्वारा आप किसी भी websites को एक ही जगह से आसानी से access कर सकते हैं। VPN का उपयोग प्रायः बड़ी – बड़ी कम्पनियां अपने personal data को hacker से save के लिए उपयोग करतीं हैं।

VPN का पूरा नाम क्या है ?

V – Virtual

P – Private

N – Network

VPN का उपयोग करके आप अपनी location को कैसे change करें ?

दोस्तों आजकल बहुत सारे VPN apps है जिनकी मदद से आप आसानी से किसी भी मोबाइल की location को आसानी से change कर सकतें हैं। VPN की मदद से आप अपने IP को ही नहीं बल्कि आप अपने device के location को भी change कर सकतें हैं।

VPN के फायदे

  • VPN के मदद आप किसी भी ब्लॉक website को आसानी से access कर सकतें हैं।
  • इसकी की मदद से आप अपनी country में ब्लॉक वेबसाइट को access कर सकतें हैं और अपनी location को भी change कर सकतें हैं।
  • आजकल आपको PlayStore पर बहुत सी ऐसी Apps हैं जो free में VPN Service provide करतीं हैं।
  • VPN का use करने से आप आपका connection enycript हो जाता है जिससे अपने आप हैक होने से बचाया जा सकता है।

VPN के नुकसान

  • कुछ लोगों को लगता है कि हम VPN की मदद से अपनी गलतियों को छुपा सकतें हैं लेकिन आप पता होना चाहिए की आपका data server पर मौजूद होता है।
  • कई free VPN आपको नुकसान पहुंचा सकतें हैं क्यूंकि आपकी सारी details उनके पास होती है।
  • VPN का use कई hacker अपनी पहचान को hide करने के लिए करतें हैं।

इसे भी पढ़ें : Internet क्या है और Internet कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिन्दी में

Final Word :-

दोस्तों अब आप लोगों को पता चल ही गया होगा कि VPN क्या है, VPN का उपयोग कैसे होता है? इसके फायदे और नुकसान, और VPN का पूरा नाम क्या होता है। यदि फिर भी VPN से जुड़ा कोई सवाल या जवाब है तो आप निचे comments कर सकतें हैं।

6 thoughts on “VPN क्या है, VPN के फायदे और नुकसान पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. This information is helpful for me.
    Thanks for uploading this info.

    Reply

Leave a Comment

x