Netflix क्या है Netflix के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों यदि आप भी Movies, Web Series और TV Show देखना पसंद करतें हैं, तो आपके लिए Netflix एक बेहतर प्लेटफ़ॉर्म साबित हो सकता है। Netflix पर आप लोगों लगभग सभी प्रकार के Movies, Web Series और TV Show देखने को मिल जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि Netflix क्या है? इसके बारें में हम इस लेख में पूरी जानकारी जानेंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Netflix क्या है?

नेटफ्लिक्स एक subscription-based streaming service है जिस पर आप Movies, Web Series और TV Show देख सकते है। यह दुनिया की सबसे बड़ी On Demand Video Streaming Service है। अब इसकी services भारत में भी उपलब्ध हो चुकी है। जब भी आप अपनी पसंद की Movies, Web Series, TV Show और भी दूसरे Videos अपनी सुविधा के अनुसार देखना चाहते है तो देख सकते है।

Netflix का इतिहास

नेटफ्लिक्स की शुरूआत Marc Randolph और Reed Hastings के द्वारा Scotts Valley, California में 29 अगस्त 1997 में हुई थी। शुरुआत की उस समय कंपनी सिर्फ लोगों को किराए पर DVD उपलब्ध करवाती थी। इसके लिए लोग कंपनी में फोन लगाते थे। अपनी मांग बताते हुए DVD उनके घर पहुंच जाती थी। इस तरह की Service वहां पर काफी Popular हो गई। आज Netflix पूरे दुनिया में सबसे intenet entertainment प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है।

इसे भी पढ़ें:- What is Amazon Prime Videos? and How to download free

1997 से हर साल नए नए Experiment और Customers के लिए नई नई सेवाएं देने के बाद Netflix ने एक कदम और आगे चलते हुए साल 2018 में 128 फ़िल्में और Web Series मौजूद कराए। India में आने के 2 साल के भीतर ही कंपनी काफी पॉपुलर हो गयी। और Indian User को ध्यान में रखते हुए Netflix ने हिंदी भाषा की कई Movies और Web Series रिलीज़ की। जिसमें सबसे ज्यादा पॉपुलर Secret Games हुई जिसे काफी पसंद किया गया। Indian User के बीच में भी अब काफी Popular हुआ है। काफी लोग इसे देखना पसंद करते हैं।

इसे भी पढ़ें:- VPN क्या है, VPN के फायदे और नुकसान पूरी जानकारी हिंदी में

नेटफ्लिक्स ने साल 2014-2016 मै Oscar Award जीता और 130 देशों तक अपनी पहुंच बनायी। Europe के 6 देशों में कंपनी काफी पॉपुलर हुई। साल 2014 में Emmy Award में नेटफ्लिक्स को Original Show के लिए 31 नॉमिनेशन मिले। और तीन Award भी अपने नाम किए इसी के साथ साल 2015 में पहली फिल्म Release की जिसका नाम Beasts Of No Nation था। 120 देशों तक पहुंचने के बाद 2017 में Netflix को Best Documentary Short Film The White Helmets के लिए Oscar Award दिया गया। इसी साल पूरी दुनिया भर में नेटफ्लिक्स के 10 करोड़ यूजर बने।

Netflix का मालिक कौन है?

यदि हम Netflix कम्पनी के मालिकों की बात करें Netflix कम्पनी के मालिक Reed Hastings और Marc Randolph हैं इसका मुख्यालय अमेरिका के Los Gatos, California में है।

Netflix App कैसे Download करें?

यदि आप एक स्मार्टफोन का उपयोग करतें हैं तो आप नेटफ्लिक्स ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकतें हैं। Netflix App को Download करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकतें हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play store Appओपन करें।
  • उसके बाद Search Box में “Netflix” type करके सर्च करें।
  • अब Install बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ ही समय बाद App Install हो जायेगा। अब आप इसका उपयोग कर सकतें हैं।

Netflix का Use कैसे करें?

यदि आप भी Netflix का Use करना चाहतें हैं। लेकिन आपको पता नहीं है कि हम Netflix का Use करें तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकतें हैं

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट Netflix.Com पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Join Free For A Month पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Plan Choose करना होगा। तो See The Plans पर क्लिक करें।
  • अब आपको 3 Plans मिलेंगे Basic, Standard, Premium इसमें से अपना Plan सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है।
  • Account Create करने के लिए कहा जाएगा। तो Continue पर क्लिक करे आपको अपना Account Create करना है। इसमें आपको कुछ Details को डालना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको Credit Card या Debit Card पर क्लिक करना है। और अपने Credit Card या Debit Card की Details डालना है।
  • अब आपसे पूछा जाएगा की आप किस Device में इसे देखना चाहते है तो उसे सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर दें।
  • डिवाइस सिलेक्ट करने के बाद आपको नाम Enter करना है या कौन-कौन देखेगा इसकी Detail देनी है। और Continue पर क्लिक कर दे। बस अब आपका Account बन गया है इसके बाद आप इसका प्रयोग करके मूवी देख सकते है।

Official Legal Alternatives Netflix

Illegal piracy sites स्वतंत्र हैं और चेतावनी के साथ होती हैं। हम आपको इन websites से दूर रहने की सलाह देते हैं। हम आपको कानूनी और आधिकारिक websitse और applications से movies देखने/डाउनलोड करने की सलाह देते हैं।

VuduAmazon Prime VideoHotstar
MX PlayerVootHulu
Sony LivPopcorn TimeYouTube
CrackleSnagFilmsCW TV
AltBalajiUlluZee5

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Netflix क्या है? (What is Netflix in Hindi) जरुर पसंद आयी होगी यदि फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमें comments box में comments करके पूछ सकतें हैं इस लेख को ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि और लोग भी इसके बारे में जान सकें।

1 thought on “Netflix क्या है Netflix के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. Thank you for the auspicious writeup. It in fact was once a enjoyment account it. Glance advanced to more brought agreeable from you! By the way, how can we keep up a correspondence?|

    Reply

Leave a Comment

x