बिना सामने वाले को पता चले WhatsApp Status को कैसे देखें?

दोस्तों यदि आप भी दूसरों के WhatsApp Status को देखतें हैं और आप चाहतें हैं की उन्हें पता भी न चले कि आपने उनका WhatsApp Status देखा है। तो दोस्तों आज मैं आप लोगों के लिए एक WhatsApp की एक खास ट्रिक लेकर आया हूँ। जिससे आप किसी के व्हाट्सऐप स्टेटस को देखेंगे तो सामने वाले को पता भी नहीं चल पायेगा कि आपने उसके WhatsApp Status को देखा है तो आइये जानतें हैं, कि बिना सामने वाले को पता चले WhatsApp Status को कैसे देखें?

आजकल के इस सोशल मीडिया को जमाने में लगभग सभी लोग Facebook के इंस्टेंट Massaging ऐप WhatsApp का उपयोग करतें हैं। और यह एक दूसरे से जुड़े रहने का एक बेहतरीन माध्यम है आजकल तो लोग COVID 19 की वजह से सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिता रहें हैं। ऐसे में कुछ यूजर अपने WhatsApp Status को समय-समय पर बदलतें रहतें हैं। इस बात को आप भी जानतें हैं।

जब भी आप किसी के WhatsApp Status को देखतें हैं तो सामने वाले को पता चल जाता है कि किस-किस ने उसके व्हाट्सऐप स्टेटस को देख लिया है। ऐसे में आप सोचतें होंगे कि हम ऐसा क्या करें कि हम व्हाट्सऐप स्टेटस भी देख लें, और सामने वाले को पता भी ना चल पाये। कि हमने उसके WhatsApp Status को देख लिया है तो ऐसी ही कुछ खास टिप्स हम आपके लिए लेकर आयें है. जिसके उपयोग से बिना सामने वाले को पता चले व्हाट्सऐप स्टेटस को देख सकतें हैं।

मैं आप लोगों को बता दूँ कि whatsapps में एक ऐसा काम का फीचर दिया गया है। जिसकी मदद से से आप बिना सामने वाले को पता चले WhatsApp Status को आसानी से देख सकतें हैं।

बिना सामने वाले को पता चले WhatsApp Status को कैसे देखें?

यदि बात की जाये कि बिना सामने वाले को पता चले WhatsApp Status को कैसे देखें? तो इस फीचर का नाम Read reciept है। इस फीचर का एक फायदा तो हम सभी लोगों को पता है इस फीचर को डिसेबल कर देने के बाद सामने वाले को यह पता नहीं चल पाता कि आपने उसका Massage पढ़ लिया है। क्योंकि इस फीचर को डिसेबल कर देने के नीला (Blue) टिक नहीं आता है। इस फीचर को डिसेबल करने के बाद भेजने वाले को केवल Doule टिक मार्क ही दिखाई देता है। ऐसे में उसे यह पता नहीं चल पाता है कि आपको प्राप्त हुआ मैसेज आपने किस समय पढ़ा| वही इस फीचर का एक और फायदा भी है तो आईये उसके बारे में भी जान लेतें हैं।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp पर Delete Massage को कैसे पढ़ें?

Read reciept फीचर क्या है?

यदि आप चाहतें है कि हम किसी के व्हाट्सऐप स्टेटस को देखें और सामने वाले को पता न चल पाये कि हमने उसके WhatsApp Status को देख लिया है। तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp में Read reciept के फीचर को डिसेबल करना होगा। जिससे सामने वाले को यह पता नहीं चल पायेगा कि आपने उसके WhatsApp Status को देख लिया है।

Read reciept फीचर को डिसेबल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp की Settings में जाना है। इसके बाद आपको Account सेक्शन में Privacy विकल्प पर क्लिक करना है। यहाँ आपको Read reciept का विकल्प दिखेगा आपको इसे डिसेबल कर देना है।

Final Words

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आप आप लोगों को पता चल गया होगा कि बिना सामने वाले को पता चले WhatsApp Status को कैसे देखें? यदि फिर भी इस लेख से जुड़ा हुआ आपका कोई सुझाव हो तो आपनी राय हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेन्ट करके जरूर बतायें। और ऐसी ही जानकारियाँ पाने के लिए हमारी वेबसाइट Gyaninfo.Com को विजिट करतें रहें। धन्यवाद!

Leave a Comment

x