आज इस दौर में internet पर बहुत से data के चोरी होने मामले सामने आ रहें हैं। ऐसे में अपने data (account, password) आदि को secure करना बहुत ही जरूरी हो गया है। जिससे की हमारा भी data, यानी की gmail का id password आदि चोरी न हो जाये।। नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है। आप सभी का हमारी वेबसाइट पर आज के इस लेख में हम आप लोगों को Gmail account को सुरक्षित रखने के छः ऐसे टिप्स (Six tips to protect your Gmail account from hackers) बतायेंगे। जिससे आप अपने Gmail Account हैकर्स से हैक होने से बचा सकतें हैं।
Six easy tips to protect your Gmail account from hackers
हम में से बहुत से लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अपने Gmail, Facebook, Twitter एवं अन्य सभी account के password को सुरक्षित करके रखतें हैं। और वहीँ से हम अपने accounts को नियंत्रित रखतें हैं ऐसे में कोई हमारे account के password आदि को हैक कर लेता है। तो हमारे लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हमें उन्हें सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी हो जाती है। जिससे हमारा account सुरक्षित रह सके तो आइये जानते हैं। कि वे कौन से स्टेप्स हैं। जिनका उपयोग करके हम उन्हें सुरक्षित रख सकतें हैं।
1. मजबूत और अद्वितीय पासवर्ड का उपयोग करें (Use strong and unique passwords)
हमारा पासवर्ड जीतना strong और unique होगा उतना ही सुरक्षित रहेगा। यदि हमारा password weak होगा तो वह उतना सुरक्षित नहीं होता है। जितना की strong और unique पासवर्ड होता है। यदि हमारा पासवर्ड कमजोर होगा, तो एक SQL injection का हमला हमारे पासवर्ड को प्राप्त कर सकता है। इसलिए अपने account के password को strong और unique रखें।
2. 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें (Use 2 Factor Authentication)
Two Factor Authentication का उपयोग करना किसी खाते को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। 2FA सक्षम होने के साथ, आपके पासवर्ड के अलावा Google को आपको एक संदेश में या Google Authentication के माध्यम से आपको भेजे गए OTP की भी आवश्यकता होगी। आपके personal device तक भौतिक पहुंच के बिना OTP प्राप्त करना मुश्किल है। और कई लॉगिन प्रयासों के बाद, account blocked हो जाता है, जब तक आप साबित नहीं करते कि आप मालिक हैं और इसे unblock करें।
3. Account पुनर्प्राप्ति विकल्प जोड़ें (Add account recovery options)
यदि कोई hacker आपके account को access करना चाहता है। और आपके account को blocked करना चाहता है। आप अपने Gmail account में acconut recovery option को enable करके अपने account को सुरक्षित रख सकतें हैं। आप unauthorized तरीके से अपने account को दूसरों को उपयोग करने से रोक सकतें हैं। इससे यदि कोई आपके account तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है, तो यह भी आपको सूचित करेगा।
इसे भी पढ़ें :- Internet क्या है और Internet कैसे काम करता है पूरी जानकारी हिन्दी में
4. गैर-आवश्यक एप्लिकेश से access को remove करें (Remove access from non-essential apps)
यदि आपने अपने account का access third-party apps को दिया है। यदि वे compromise कर रहें हैं। तो आपका data leak हो सकता है और इसलिये यह कहा जाता है, कि आप अपने account को नियमित रूप से गैर-आवश्यक एप्लिकेश से access को remove करतें रहें।
5. एक विश्वसनीय ब्राउज़र का उपयोग करें (Use a trusted browser)
यदि आप एक विश्वसनीय और up to date ब्राउज़र का उपयोग नहीं करते हैं, तो आप phishing attack के जाल में गिर सकते हैं। एक phishing attack के दौरान, एक हैकर विशेष सॉफ़्टवेयर का उपयोग करता है जो ब्राउज़र से खुद को जोड़ता है। और आपके keystrokes और विज़िट की गई वेबसाइटों को टैप करता है, और फिर उस डेटा को हैकर को वापस भेज देता है।
6. संदिग्ध mails को नजरअंदाज करें (Ignore suspicious mails)
कई हैकर्स आपके account का access प्राप्त करने की कोशिश कर रहे होते हैं, वे आपको phishing software के साथ mail send करतें हैं, यदि आप ऐसे mail को open करतें हैं, तो आप मुसीबत में फँस सकते हैं। इसलिए किसी suspicious mails को सोच समझकर ही open करें।
इसे भी पढ़ें :- Cyber security क्या है और Cyber security क्यों महत्वपूर्ण है?
Final Word
हम उम्मीद करतें हैं कि आपको यह जानकारी Six tips to protect your Gmail account from hackers पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सवाल हो तो हमें कमेंट box में comments करके जरूर बताये। और आगे आपको किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए वह भी बतायें। तब तक के लिए रखिए अपना ढेर सारा ध्यान मिलतें हैं किसी नये लेख के साथ। धनयवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.