Top 10 Best Blogging Niche Ideas in 2021

नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी मै आशा करता हूँ कि आप सभी अच्छे ही होंगे, तो दोस्तों क्या आप भी कोई New Blog Start करने के बारे में सोच रहे है, यदि हाँ तो क्या आपको पता है कि आप को कौन से Niche या Topic पर Blogging Start करनी चाहिए। यदि नहीं तो हमारे इस Post के साथ बने रहिये क्योकि आज मै आप लोगो को Top 10 Top 10 Best Blogging Niche Ideas के बारे में बताने वाला हूँ जो कि आज के समय में या आने वाले समय में यानि 2021 में बहुत ही ज्यादा Search किए जाने वाला Keyword बन सकता है जिससे आप को भी बहुत फायदा होगा।

दोस्तों चलिए जानते है Top 10 Best Blogging Niche Ideas के बारे में जिन पर आप आने वाले समय में यदि Blogging स्टार्ट करते है, तो आप को बहुत अच्छा Response मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:- Top 5 Ways to Copy Content From Right Click Disabled Websites

बहुत सारे New Bloggers Blogging को छोड़ देते है क्योकि उन्हें अच्छा Response नहीं मिलता है। क्योकि वो अपने Blog के लिए अच्छे टॉपिक को Search करने में सफल नही हो पाते है, और Blogging को Quit कर देते है तो इसिलिए आज मै आप को Top 10 Best Blogging Niche Ideas के बारे मे बताने जा रहा हूँ जो कि एक New blogger को बहुत ही ज्यादा Help करेगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं आज की बातें…

Top 10 Best Blogging Niche Ideas in 2020

1. Technology

क्योंकि आज के समय में लगभग सारे काम Technology पर ही हो रहे है तो बहुत ज्यादा chances है कि लोग Technology Keyword को बहुत ही ज्यादा मात्रा में Search भी करते होंगे। तो अगर आप इस Topic पर अपना Blog बनातें है तो आप को जरुर से सफलता मिल सकती है। Technology Topic पर Blog बनाने का एक फायदा ये भी होगा की आप को इस Topic पर बहुत सारे Article Ideas मिल जाएंगे क्योकि पूरी दुनिया में हर Second कुछ न कुछ New Technology Launch हो रही है इसलिए आने वाले समय में Technology एक बहुत अछा Topic होगा।

2. Online Jobs & Earning

दोस्तों Online Jobs & Earning एक ऐसा टॉपिक है जिस पर आज के टाइम में पूरी दुनिया में Internet पर लाखो करोड़ो में Searches होते हैं। आप सोच सकते है कि Blogging Start करने के लिए Online Jobs और Online Earning कितना अच्छा Topic हो सकता है। आज लगभग सभी लोग यही सोचते हैं कि वे Self Earning करें और उनके दिमाग में सबसे पहला Idea Blogging आता है Blogging के Online Earning का Online Jobs या फिर Online Earning भी एक बहुत ही Responsive Keyword हो सकता है।

यह भी पढ़ें:- Blogging vs Youtube में Best Option कौन सा है? पूरी जानकारी

3. Health & Fitness

आज के टाइम में स्वस्थ कौन नहीं रहना चाहता है तो दोस्तों आज बहुत ही ज्यादा संख्या में स्वस्थ रहने के Tips लोग Internet पर ही Search कर रहे हैं, क्योकि यहाँ उन्हें Doctor से Tips लेने की Fee नहीं देनी पडती है। तो आज सभी लोग Health & Fitness के लिए आये दिन बहुत ही ज्यादा मात्रा में Internet पर Search करते रहते है तो अगर आप Health & Fitness पर भी Blogging करते हो और लोगो को अच्छी और सही Information देते हैं तो आप इस Topic पर Blog शुरू करकेअच्छी Earning कर सकते है। और आपको Response भी जल्दी मिलने के Chances ज्यादा है।

4. Music & Entertainment

देखा जाये तो Music & Entertainment भी New Blog Start करने के लिए एक बहुत ही अच्छा Niche हो सकता है। वैसे तो बहुत सारे bloggers पहले से ही इस Niche पर काम कर रहे हैं पर हमने इसे आपको इसलिए Suggest किया क्योंकि आप इस Niche पर अच्छी जानकारी रखते है और आप इस Topic पर आसानी से लिख सकते है। आप किसी भी Movie का Review कर सकते है, Music का Review कर सकते है। और इस पर आप को अच्छे Response भी मिलने के chances बहुत ही ज्यादा है।

यह भी पढ़ें:- 100 Best Tricks and Tips Improve Your Website SEO

5. Sports

यदि हम Sports के बारे में बात करूँ तो इसके तो लोग बहुत पहले से ही Fan है और इस दुनिया में शायद ही कोई ही ऐसा होगा जो किसी भी एक Sports को ना पसंद करता हो। आज कोई भी Sport हो चाहे वो Cricket हो या फिर Football या फिर कोई और Sport हो सभी लोग इनके बारे में पढ़ना पसंद करते है और अगर आप इस Niche पर अपना Blog Start करते हैं, तो आपको बहुत जल्दी और बहुत अच्छा Response मिल सकता है और आप इस Niche पर बड़े ही आसानी से Article लिख सकते है।

6. Product Review

Product Review एक बहुत ही कमाल का Idea हो सकता है अगर आप एक New Blog Start करना चाहते है तो, आज के Time में इतने Frauds हो रहे है पूरी दुनिया में की लोग कुछ खरीदने से पहले उस Product के बारे में सब कुछ जान लेना चाहते है कि वो Product की Quality कैसी है? किस Company का Best होगा? Product की Price, कहा से ख़रीदे और भी बहुत कुछ। तो अगर आप एक New Blog Start कर रहे हैं तो इस Topic पर Blogging करना शुरू कर सकते है।

7. Motivation Stories & Success Stories

दोस्तों आज के टाइम में लोगो को Motivation की बहुत ज्यादा जरुरत है क्योंकि लोग जल्दी हतास हो जाते है, हार मान लेते है तो वो इस तरह की Stories पढ़ने में Interested होते है| अगर किसी को अपने काम में Success नहीं मिल रही है तो वो “Success कैसे प्राप्त हो” इस बारे में सर्च करता है। और Successful लोगो की Story उसे Inspire करती है। तो अगर आप इस Topic पर Blogging कर सकते हैं। अगर आप लोगो को अपने शब्दों से Motivate कर कर सकते हैं तो आप बहुत जल्दी एक Successful Blogger बन सकते है। और मेरे Dost किसी को Motivate करना भी कोई छोटी बात नहीं होती है।

यह भी पढ़ें:- अपनी Website या Blog के लिये Free Images और Videos कैसे Download करें?

8. Arts & Culture

Arts & Culture पर Article लिखना एक बहुत ही अच्छा और Successful Idea हो सकता है। आज के टाइम में Arts & Culture पर बहुत ही कम या ना के बराबर Website इंडिया की है और सबसे ज्यादा Blogs जो की Arts & Culture पर है वो ज्यादातर Blogs USA या फिर Other Country से हैं। वैसे तो Arts & Culture पर लिखना इतना आसान नहीं है लेकिन अगर आप ये कर सकते हैं, तो ये एक बहुत ही अच्छा Niche साबित हो सकता है।

9. Banking & Finance

Banking & Finance एक बहुत ही Common Topic है लेकिन इंडिया में बहुत ही कम लोग इस Niche पर Blogging कर रहे हैं। अगर आप इंडिया से हो तो आप इस Topic पर भी एक Blog Start कर सकते हैं। आज इस Topic पर Million से भी ज्यादा लोग Daily Search करते हैं, तो ये Niche आप के लिए बहुत ही अछा साबित हो सकता है।

10. Real Estate & Properties

शायद ही बहुत ज्यादा लोग Real Estate & Properties की Knowledge रखते हैं पर अगर आप इस topic की Knowledge रखते हैं तो आप इस पर भी अपना एक Blog Start कर सकते है। Real Estate & Properties Keyword पर Adsense अच्छी CPC देता है तो आप इस Topic पर Blog शुरू करके अच्छी Earning कर सकते है।

यह भी पढ़ें:- SEO क्या है, SEO की जरूरत क्यों पड़ती है

Final Words on Top 10 Best Blogging Niche Ideas

दोस्तों Topics और भी बहुत सारे हैं पर मैंने आप को उनमे से सबसे ज्यादा Priority वाले Topics के बारे में बताने की कोशिश की है। यदि आपको ये Post थोड़ी सी भी Helpful लगी है तो इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो आने वाले Time में एक New Blog Start करने के बारे में सोच रहे है ताकि उन्हें भी Best Blogging Niche के बारे में एक Idea मिल जाए। धन्यबाद!

1 thought on “Top 10 Best Blogging Niche Ideas in 2021”

  1. Thanks a lot. It is very helpful for youth like me. I have also written in detail about Best Blogging Niche on my blog. You can also read it.

    Reply

Leave a Comment

x