LIC Jeevan Umang Policy क्या है? पूरी जानकारी

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) में निवेश करना काफी फायदेमंद माना जाता है। अगर आप बिना जोखिम के निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो एलआईसी की ‘जीवन उमंग’ पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) में निवेश कर सकते हैं। अगर आप फाइनेंशियल प्लानिंग करना चाहते हैं तो इस पॉलिसी में निवेश कर मोटा रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

LIC Jeevan Umang Policy क्या है?

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) एक एंडोमेंट प्लान है और इसमें 15 साल से लेकर 55 साल तक के उम्र के लोगों के लिए खरीदी जा सकती है। इस योजना की खासियत यह है कि इसमें 100 वर्ष की आयु तक कवर दिया जाता है। पॉलिसीधारक (Policyholder) की मौत होने पर परिजनों को एकमुश्त राशि दे दी जाती है यानी पॉलिसीधारक की मृत्यु पर भुगतान किए गए प्रीमियम की राशि नॉमिनी को वापस मिलती है। इस पॉलिसी में प्रीमियम पेइंग टर्म (Paying Term) 15, 20, 25 और 30 वर्ष है।

इसे भी पढ़ें: Insurance क्या है?

प्रीमियम के खत्म होने तक सारी किस्त चुका देने पर पॉलिसीधारक (Policyholder) को गारंटी के साथ न्यूनतम राशि दी जाती है। यानी कि अगर आप सभी किस्त सही समय पर जमा करेंगे तो आपको सारी किस्त चुकाने के बाद रिटर्न मिलता रहेगा। बीमा का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता रहेगा।

LIC Jeevan Umang Policy पॉलिसी में रोजाना 199 रुपये का निवेश कर पा सकते हैं 94,72,500 रुपये का रिटर्न, उदाहरण से समझें:-

Age: 25
Term: 74
PPT: 15
AD and DAB: 900000
Death Sum Assured: 900000
Basic Sum Assured: 900000

First Year Premium with 4.5% Tax:-

Annual: 74388 (71185 + 3203)
Half Yearly: 37572 (35954 + 1618)
Quarterly: 18975 (18158 + 817)
Monthly: 6325 (6053 + 272)
YLV Mode Average Premium/Daily: 203

With 2.25% tax after first year premium:-

Annual: 72787 (71185 + 1602)
Half Yearly: 36763 (35954 + 809)
Quarterly: 18567 (18158 + 409)
Monthly: 6189 (6053 + 136)
YLV Mode Average Premium/Daily: 199

Total Estimated Premium Payable: 10,93,406 Estimated Return from 40 to 100 years of age or till lifetime survival: Rs 72,000 annually

Estimated returns till the age of 100 years
SA: 90,00,00
Total Bonus: 85,72,500
Estimated Return up to age 100: 94,72,500

इसे भी पढ़ें:- Best Health Insurance Companies in India

मान लीजिए कोई व्यक्ति जिसकी उम्र 25 वर्ष है और वह 15 साल के प्रीमियम पेइंग टर्म प्लान (74 Year Term) विकल्प को चुनता है तो उसे कुल 10,93,406 का प्रीमियम भरना होगा। इस टाइम पीरियड के दौरान रोजाना 199 रुपये निवेश पर पॉलिसीधारक को कुल 94,72,500 रुपये अनुमानित रिटर्न मिलेगा। 15 साल तक प्रीमियम भरने के बाद 40 साल की उम्र से इस रकम का 8 फीसदी रिटर्न जीवन भर के लिए हर साल मिलता रहेगा जो कि सालाना 72,000 रुपये होगा।

LIC Jeevan Umang Policy की विशेषतायें

  • यह एंडोमेंट के साथ साथ एक आजीवन बीमा योजना है।
  • प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के 8% का लाभ – आजीवन अथवा 100 वर्ष की आयु तक।
  • इस योजना के तहत सिंपल रिवर्सनरी बोनस के साथ साथ फाइनल एडिसन बोनस का लाभ।

Conclusion

अब में उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को LIC Jeevan Umang Policy के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। तो इस लेख को लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा share कीजिये। ताकि और भी लोग LIC Jeevan Umang Policy के बारे में जान सकें धन्यवाद!

Leave a Comment

x