Incognito Meaning in Hind और Incognito mode क्या है?

Incognito Meaning in Hindi : आपने कभी न कभी Incognito mode के बारे में तो सुना ही होगा और हो सकता है कि आपने इसका उपयोग भी किया हो। लेकिन बहुत से लोगों को यह पता नहीं होता की इन्कॉग्निटो मोड क्या है? (Incognito mode kya hai) इसलिए इस लेख में हम आपको Incognito mode के बारे में बताने वाले हैं जैसे- Incognito mode क्या है? और Incognito का मतलब (Incognito Meaning in Hindi) क्या है। और हम Incognito mode से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के बारे में जानेंगे।

Incognito mode kya hai
Incognito Meaning in Hindi

Incognito mode क्या है – Incognito Kya Hai

इन्कॉग्निटो मोड Web browser का एक Privacy Feature है. जो की Browser से History और Web Cache option को Disable कर देता है। जैसे हम Incognito Mode enables करते है तो हमारे Browser का History और Cache Save नहीं होता है। आप जैसे ही आप इसको बंद करते हैं तो अपने आप सब data delete हो जाता है। हम कह सकतें हैं कि Incognito tab किसी भी ब्राउज़र का एक ऐसा मोड होता है। जिसमे हमारी browse की गयी history सेव नहीं रहती है।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Account हमेशा के लिए कैसे Delete करे

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की आप ब्राउज़र में कुछ भी सर्च कर रहें हैं और आपको ट्रैक नहीं किया जा सकता है। Incognito मोड ऑन होने पर भी Tracking संभव है। आपका ISP (internet service provider) की सहायता से आपको ट्रैक किया जा सकता है। आप जिसके यहाँ इंटरनेट पर काम कर रहें है वह भी आपको ट्रैक कर सकता है।

इन्कॉग्निटो का मतलब क्या होता है – Incognito Meaning in Hindi

Incognito का मतलब “गुप्त” होता है।

Incognito mode उपयोग कब करे?

यदि आप भी चाहते हो की आप जो भी अपने ब्राउज़र पे सर्च करे वो आपके search history में ना आये और किसी को पता न चल सके कि आपने internet ब्राउज़र में कब और क्या सर्च क्या है, तो इसके लिए आपको incognito मोड का उपयोग करना होगा।

इसे भी पढ़ें: Top 5 देश जहाँ Internet की Speed सबसे तेज रहती है पूरी जानकारी

Incognito Mode In Chrome

Google Chrome Browser सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ब्राउज़र है। Chrome Browser के द्वारा ही इस Mode को Incognito Mode का नाम दिया गया है। इस मोड की सुविधा Google 4.4 द्वारा 11 दिसम्बर 2008 से शुरू की गयी थी।

Incognito Mode in Browser

दोस्तों यदि आप भी Incognito मोड को अपने ब्राउज़र में ON करना चाहतें हैं तो आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकतें हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने Browser को Open कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपको अपने ब्राउज़र में दाहिनी तरफ Three Dot का Option होगा उस पर क्लिक करे।
  • Three Dot पर क्लिक करतें ही आपके सामने बहुत से विकल्प Open हो जायेंगे जिनमे से आपको New Incognito Tab पर क्लिक करना है
  • New Incognito Tab पर क्लिक करते ही आपके ब्राउज़र में Incognito Tab Open हो जायेगा आप इसका उपयोग कर सकतें हैं।
  • आप चाहें तो कीबोर्ड पर Ctrl +Shift+N key को एक साथ दबाकर भी Incognito Window ओपन कर सकते है।

Incognito Mode का उपयोग Computer में कैसे करें?

यदि आप भी computer या laptop का उपयोग करते हैं और आपको पता नहीं है कि आप अपने computer या laptop में Incognito Window को कैसे उपयोग करें, तो आप निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप अपना कोई भी ब्राउज़र ओपेन करें।
  • अब आपको अपने ब्राउज़र में उपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और New incognito window पर क्लिक कर दें।
  • आप चाहें तो अपने की-बोर्ड से डायरेक्ट Ctrl+Shift+N कुंजी दबाकर भी New incognito window खोल सकते हैं।

Incognito Mode का उपयोग Mobile में कैसे करें?

यदि आप भी स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं और आपको पता नहीं है कि आप अपने स्मार्टफोन में Incognito Window को कैसे उपयोग करें, तो आप निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में ब्राउज़र को खोलें।
  • अब आपको अपने ब्राउज़र में उपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करें और New incognito window पर क्लिक कर दें।

Frequently Asked Questions About Incognito Mode Meaning in Hindi

1. 1. क्या Incognito मोड का इस्तेमाल सभी लोग कर सकतें हैं?

जी हाँ, Incognito Tab का इस्तेमाल सभी लोग कर सकतें हैं

2. क्या Incognito मोड के इस्तेमाल करने से ब्राउज़र में history save नहीं होती हैं?

जी हाँ, Incognito का इस्तेमाल करने पर ब्राउज़र में आपकी history save नहीं होती हैं?

3. Incognito को इसका नाम किसने दिया?

Incognito की सुविधा Google 4.4 द्वारा 11 दिसम्बर 2008 से शुरू की गयी थी।

4. Incognito का मतलब क्या होता है?

Incognito Meaning in Hindi “गुप्त” होती है।

Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करतें हैं कि आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Incognito mode क्या है? और Incognito का मतलब (Incognito Meaning) क्या है। और Incognito mode से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और मैं उम्मीद करता हूँ कि मेरा यह लेख आप लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया होगा। यदि इस लेख से जुड़ा हुआ आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट्स बॉक्स में जरूर बतायें। धन्यवाद!

Leave a Comment

x