Zee5 App Download Kaise Kare

Zee5 App Download Kaise Kare : यदि आप भी Movies, Web Series और TV Show देखना पसंद करतें हैं, तो आपके लिए Zee5 एक बेहतर प्लेटफ़ॉर्म साबित हो सकता है। जी5 पर आप लोगों लगभग सभी प्रकार के Movies, Web Series और TV Show देखने को मिल जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि Zee5 क्या है? इसके बारें में हम इस लेख में पूरी जानकारी जानेंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Zee5 क्या है

Zee5 क्या है? (What is Zee5 in Hindi)

जी5 एक Subscription-Based Streaming Application और Website है जिस पर आप Movies, Web Series और TV Show देख सकते है। इसकी Services भारत में उपलब्ध है। जब भी आप अपनी पसंद की Movies, Web Series, TV Show और भी दूसरे Videos अपनी सुविधा के अनुसार देखना चाहते है तो देख सकते है।

Zee5 का इतिहास (History of Zee5)

जी5 की शुरूआत 14 फरवरी 2018 में हुई थी। इसका मुख्यालय भारत में उपस्थित है। यह कम्पनी Zee Entertainment Enterprises के माध्यम से संचालित की जा रही है। दिसम्बर 2019 में Zee5 पर लगभग हर महीने लगभग करोड़ों लोग Movies, Web Series और TV Show देखेतें हैं। इस पर आपको 12 से अधिक भाषाओँ में Movies, Web Series और TV Show देखने को मिल जायेंगे। यह Airtel exstream सेवा पर आपको निःशुल्क उपलब्ध है। इसमें आपको लगभग 100 से अधिक लाइव चैनल्स देखने को मिल जायेंगे। इसका उपयोग कोई भी कर सकता है।

इसे भी पढ़ें:- What is Amazon Prime Videos? and How to download free

Zee5 का मालिक कौन है? (Owner of Zee5)

यदि हम जी5 कम्पनी के मालिक की बात करें तो जी5 को Essel Group के Zee Entertainment Enterprises के माध्यम से संचालित की जा रहा है। जिसके मालिक सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) जी हैं। इसका मुख्यालय मुंबई में है।

Zee5 App कैसे Download करें?

यदि आप एक स्मार्टफोन का उपयोग करतें हैं तो आप जी5 ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकतें हैं। जी5 को Download करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकतें हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play store App ओपन करें।
  • उसके बाद Search Box में “Zee5″ type करके सर्च करें।
  • अब Install बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ ही समय बाद App Install हो जायेगा। अब आप इसका उपयोग कर सकतें हैं।

Zee5 का Use कैसे करें?

यदि आप भी जी5 उपयोग करके Movies, Web Series और TV Show आदि देखना चाहतें हैं, तो आपको इसका Subscription Plan लेना होगा।

यह भी पढ़ें: Netflix क्या है Netflix के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में

जी5 App Susbscription Details
1 महीने के लिए 99 रुपये
6 महीने के लिए 599 रुपये
1 वर्ष के लिए 999 रुपये

Official Legal Alternatives Zee5

Illegal piracy sites स्वतंत्र हैं और चेतावनी के साथ होती हैं। हम आपको इन websites से दूर रहने की सलाह देते हैं। हम आपको कानूनी और आधिकारिक websitse और applications से movies देखने/डाउनलोड करने की सलाह देते हैं।

VuduAmazon Prime VideoHotstar
MX PlayerVootHulu
Sony LivPopcorn TimeYouTube
CrackleSnagFilmsCW TV
AltBalajiUlluNetflix

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Zee5 क्या है? (What is Zee5 in Hindi) जरुर पसंद आयी होगी। यदि फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमें comments box में comments करके पूछ सकतें हैं। इस लेख को ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि और लोग भी इसके बारे में जान सकें।

1 thought on “Zee5 App Download Kaise Kare”

Leave a Comment

x