नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग मैं उम्मीद करता हूँ कि आप सभी लोग अच्छे होंगे दोस्तों यदि आप लोग भी स्मार्टफोन का उपयोग करतें हैं तो आप आपने फोन में WhatsApp का उपयोग जरूर करतें होंगें। तो क्या आप लोगों को पता होना चाहिए कि WhatsApp ने एक बहुत बड़ा update किया है। जिसका नाम WhatsApp Pay है। यदि अपनी भाषा में कहें तो WhatsApp ने भी भारत में Online Payment करने का फीचर को लांच कर दिया है। तो दोस्तों आज के इस लेख में हम लोग जानेंगे कि WhatsApp Pay क्या है? WhatsApp Pay से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में जानेंगे।
WhatsApp Pay क्या है?
जैसा कि आप लोगों नाम से पता चल रहा होगा कि WhatsApp Pay क्या है? लेकिन इसके बारे में आप लोगों को पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए। तो आप WhatsApp Pay के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे भेज सकतें हैं। और वह पैसा उस व्यक्ति बैंक अकाउंट में सीधे क्रेडिट हो जाता है आप जिसे भी भेजतें हैं। इस फीचर को WhatsApp ने भारत में 6 नवम्बर 2020 को लांच कर दिया है। यदि आप भी WhatsApp का उपयोग करते हैं। तो आप इस फीचर का लाभ ले सकतें हैं। WhatsApp Pay का यह फीचर UPI के साथ काम करता है।
यह भी पढ़ें :- बिना सामने वाले को पता चले WhatsApp Status को कैसे देखें?
WhatsApp Payment को कैसे Enable करें?
व्हाट्सएप पेमेंट को enable करने के लिए आप निचे दिये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकतें हैं
- सबसे पहले आपको अपने WhatsApp ऐप को Open कर लेना है।
- अपने WhatsApp में दाहिने तरफ उपर दिख रहे तीन बिंदु (Three Dots) पर क्लिक करें।
- आपको Payments का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- जैसे ही आप Payments के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको Add payment method का विकल्प दिखाई देगा। आपको Add payment method पर क्लिक कर देना है।
- Add payment method के क्लिक करने के बाद आपको अपना Bank लिंक करने को कहेगा आप अपना बैंक चुनकर Add कर दें। (याद रहे आपका WhatsApp Number और जो आपने अपना मोबाइल नंबर बैंक में दिया है दोनों एक ही नंबर होना चाहिए)
- अब आपको कुछ Term and Condition देखने को मिलेगा उसे पढ़कर Agree कर दें
- अब अपने Mobile Number को Verify करें।
- Mobile Number को Verify करने के बाद आपको अपना UPI Verify करना होगा।
- अब आपको अपने बैंक लिस्ट दिख जाएगी आप अपना बैंक select करके उस पर क्लिक कर दें।
- अब आपको Virtual Payee Address बनाना होगा जिसमें आपको अपने Debit Card की details भरनी होगी।
- Debit Card की details को भरने के बाद आप Submit पर क्लिक कर दे आप आप WhatsApp Payment कर सकतें हैं।
WhatsApp पर कैसे भेजें पैसे?
WhatsApp Pay के जरिए पैसे भेजना एक मेसेज या फोटो भेजने जितनी ही आसान है। इसके लिए WhatsApp Open करके उस Contacts पर जाएं जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं। अब आप नीचे दिए गए अटैचमेंट ऑइकॉन पर क्लिक करेंगे तो Gallery और Documents के साथ ही Payment का ऑप्शन भी दिखाई देगा। अब जितने पैसे भेजना चाहते हैं वह टाइप करें। इसके साथ आप Massage भी लिख सकते हैं। इसके बाद UPI पिन डालने के बाद पैसे चले जाएंगे।
WhatsApp से Payment से जुड़ी जरूरी बातें
- यदि आप WhatsApp से Payment करतें हैं, तो भेजने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों का ही WhatsApp Updated Version होना जरूरी है।
- भेजने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों का ही WhatsApp Payment Enable होना जरूरी है।
- Sender और Receiver दोनों का ही UPI से रजिस्टर होना जरूरी है।
- आपका जो WhatsApp Number है वही Number आपके Bank से लिंक होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें :- WhatsApp पर Delete Massage को कैसे पढ़ें?
WhatsApp Pay के लाभ
- WhatsApp Pay के द्वारा payment करना बहुत ही आसान होगा।
- आप WhatsApp Pay के द्वारा किसी भी UPI पर payment कर सकतें हैं।
- आप एक ही Apps के द्वारा चैटिंग और पेमेंट्स दोनों कर पायेंगे इसलिए आपको फालतू के apps रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
FAQ About WhatsApp Payment
1. क्या WhatsApp से Payment करना Secure है?
अभी यह कह पाना मुश्किल है कि WhatsApp से Payment करना Secure है की नहीं लेकिन उम्मीद है कि यह सही ही होगा।
2. यह नये उपयोगकर्ता के लिए कितना आसान होगा?
इसका उपयोग करना नये और पुराने उपयोगकर्ता दोनों के लिए बहुत आसान है।
3. WhatsApp Payment का उपयोग कहाँ होता है?
इसका उपयोग Online Money Transfer के लिए किया जाता है। इस फीचर को WhatsApp ने अभी जल्दी लांच किया है।
Final Words
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप लोग अब जान गये होंगे कि WhatsApp Pay क्या है? और WhatsApp से Payment कैसे कर सकतें हैं। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके जरूर बतायें तथा इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक share करें ताकि सभी लोग इसके बारे में जान सकें। धन्यवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.