Robotics Engineering क्या है?, Robotics Engineer कैसे बनें?

हैल्लो दोस्तों कैसे है आप सभी लोग दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूँ कि आप लोग अच्छे ही होंगे। दोस्तों आप लोंगों ने Robotics Engineering का नाम तो कहीं न कहीं जरूर सुना होगा। यदि आप लोग नहीं जानतें हैं कि Robotics Engineering क्या होती है? Robotics Engineer कैसे बनें? तो आज का यह article आप लोंगों के लिए बहुत ही हेल्पफुल होगा। इस article में मै आप लोंगो को Robotics Engineering से जुड़ी पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

Robotics Engineering क्या है?

Robotics Engineering विज्ञानं एक शाखा होती है जिसमे हम सभी Robot की desgining एवं नये Application का विकास करते हैं। Computer की मदद से Robotics में processing और mainupulation किया जाता है। Robotics Engineering की इस शाखा में Robots का विकास एवं उन्हें कैसे उपयोग किया जाये यह सब कुछ सिखतें हैं। Robotics Engineering का career आज के समय में एक बेहतर option है।

यह भी पढ़ें:- CCNA (Cisco Certified Network Associate) कोर्स क्या है? पूरी जानकारी

Robotics Engineer बनने के लिए योग्यता

Robotics Engineering के पढाई के लिए आपको बारहवीं कक्षा में Physics, Chemistry, और Maths subjects में आपको कम से कम 60% marks लाना अनिवार्य होता है। तब जाकर आप Robotics Engineering की पढाई कर सकते हैं। यदि आपने ग्रेजुएशन कर लिया है तो आप Robotics Engineering में masters कर सकते हैं।

Robotics Engineering में Scope

यदि हम Robotics Engineering के स्कोप की बात करें तो आधुनिक समय में Robotics Engineering में carier बनाने का एक बहुत ही बढ़ियाँ अवसर है। आज के समय में Robotics Engineering में बहुत से jobs के carier option हैं। आजकल Robotics Engineer की काफी ज्यादा demand है।

एक अच्छे और experience वाले Robotics Engineer की शुरूआती Salary 50 हजार से 1 लाख के बीच में होती है।

Robotics Engineer कैसे बनें?

आपको Robotics Engineer बनने के लिए सबसे पहले Entrance देना होता है। Entrance देने के बाद आप Robotics Bachelor Degree B.tech एक अच्छे college या university से करें। यदि इसमे आप एक अच्छा carier option चाहतें है, तो Robotics में masters कर सकतें हैं। इससे आपको किसी भी company में अच्छी salary मिलेगी

Robotics Engineering की पढाई के लिये India में top Colleges और Universities

• IIT Bombay
• IIT Kharagpur
• IIT Kanpur
• Bharath University (Tamil Nadu)
• IIT Delhi
• IIIT Hyderabad
• IIT Roorkee

Robotics Engineering की पढाई के लिये विदेश में top Colleges और Universities

• Purdue University
• University of Liverpool
• University of Western
• University of Georgia

यह भी पढ़ें:- बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) कोर्स क्या है? पूरी जानकारी

Final Words

दोस्तों मैं आशा करता हूँ अब आपको समझ में आ गया होगा कि Robotics Engineering क्या है?, Robotics Engineer कैसे बनें?, और Robotics Engineering की पढाई करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। सब कुछ अब आप लोगों को अच्छे से समझ में आ गया होगा। यदि फिर भी आपका कोई सुझाव है तो आप मुझे comments करके जरूर बतायें। धन्यवाद!

Leave a Comment

x