Computer क्या है, यह कितने प्रकार का होता है पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों आप लोंगों ने Computer का नाम तो सुना ही होगा और अपने Real Life में इसका उपयोग भी देखा होगा। आजकल सभी Online काम Computer के द्वारा ही किये जातें हैं। हो सकता है शायद आपने कभी अपने जीवन में Computer का उपयोग किया होगा या उपयोग करने की इच्छा रखतें हैं। लेकिन दोस्तों क्या आप लोंगों को Computer के बारे में पता है कि Computer क्या है, यह कितने प्रकार का होता है, Computer को किसने बनाया था, यह पहली बार कब बनाया गया था और कंप्यूटर का उपयोग करने से आपको क्या हानियाँ या लाभ हो सकता है। नमस्कार दोस्तों मैं रोहित यादव आज की इस post मै आप सभी लोंगों को यही सब जानकारी दूँगा।

Computer क्या है? (What Is Computer)

Computer शब्द Latin भाषा “computere” से लिया गया है जिसका मतलब Calculation करना या गणना करने से है।

यदि हम Computer की बात करें तो Computer एक प्रकार का Electronic Instrument होता है। Computer का उपयोग दिए गणितिय या तर्किक गणनाओं को करने में सछम होता है। Computer का हिंदी नाम संगणक है।

Computer मुख्य रूप से तीन Step कार्य करता है –

  1. Computer में सबसे पहले किसी भी Data को Input किया जाता है।
  2. दूसरे Step में User द्वारा Input किये गये data को Process करता है।
  3. अब बात करतें है तीसरे Step की तो इस Step में यह Process किये हुए Data का  हमें Output देता है।

Computer का जनक किसे कहा जाता है? (Father Of Computer)

सर Charles Babbes को Computer का जनक कहा जाता था ।

Computer का पूरा नाम क्या है? (Full Form Of Computer)

Computer का पूरा नाम “Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research” है।

Computer में उपयोग की जाने वाली Input Devices

  1. Key-Board
  2. Mouse
  3. Microfone Or Mic
  4. Scanner
  5. Touch Screen, Or Touch Pad

Computer में उपयोग की जाने वाली Output Devices

  1. Moniter
  2. Printer
  3. Speaker

Computer के प्रकार (Types Of Computer)

Computer मुख्यतः चार प्रकार के होतें हैं –

1. Super Computer

यह (Super Computer) काफी ज्यादा Fast होतें हैं। ये Computer बहुत अधिक data को बहुत कम समय में Information में बदल देतें हैं। Super Computer का बड़े–बड़े कार्यों में किया जाता है।

2 . Mainframe Computer

Mainframe Computer कार्य क्षमता में Super Computer से छोटे परन्तु काफी Powerfull होते हैं।

3 . Mini Computer

Mini Computer  आकार में Mainframe Computer  से छोटे लेकिन Micro Computer  से बड़े होतें हैं।

4 . Micro Computer (Personal Computer)

Micro Computer या Personal Computer आकार में सबसे छोटे होते हैं। Micro Computer  को आधुनिक Computer भी कहा जाता है।

Computer के लाभ (Benifit Of Computer)

  1. Computer  को  Comunication का सबसे अच्छा साधन मन जाता है।
  2. यह  हमारे Time की बचत करता है।
  3. इस  पर internet  के माध्यम से दूर–देशों की जानकारी घर बैठे ही प्राप्त कर लेतें हैं।

Computer के हानियाँ (Harmness Of Computer)

  1. इसका का ज्यादा उपयोग करने आँखों से को Bad Effact पड़ता है, जिससे हमारे आँखों की दृष्टि कमजोर हो सकती है।
  2. Computer  का ज्यादा उपयोग करने से बहुत ज्यादा नींद आती है।

इसे भी पढ़ें :-

Final Word

दोस्तों आशा करता हूँ कि अब आप लोगों को पता चल गया होगा कि कंप्यूटर क्या है, और कंप्यूटर से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी। यदि फिर भी आपका कोई सवाल या जवाब हो तो आप लोग हमें comments करके बता सकतें हैं।

5 thoughts on “Computer क्या है, यह कितने प्रकार का होता है पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. bahut badiya bro.

    Reply

Leave a Comment

x