Blogger पर एक Post कैसे लिखतें हैं ( How To Write A Post On Blogger ? ) हिंदी में
हैल्लो दोस्तों कैसे आप लोग उम्मीद करता हूँ कि आप लोग अच्छे होंगे | दोस्तों मैं रोहित यादव आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि आप लोग blogger पर एक article कैसे लिखतें हैं, यह कहाँ से लिखा जाता है, इसे कैसे पब्लिश करतें हैं | blogger पर एक अच्छा article लिखने का सही तरीका क्या है | आज इस article को पढ़कर आपका पूरा संदेह दूर हो जायेगा |
बहुत सारे blogger भाइयों अक्सर इस बात का Confusion होता है कि blogger पर एक अच्छा article कैसे लिखें | एक अच्छा article लिखने का सही तरीका क्या है | blogger में एक अच्छा article कैसे लिखे जो SEO friendly हो | दोस्तों यदि आपको इस बात को लेकर tension रहता है तो आपको tension लेने की कोई जरूरत नहीं हैं | आज के बाद आप लोंगो को blogger पर एक अच्छी post लिखना आ जायेगा |
Blogger पर Post कैसे लिखें ?
दोस्तों blogger पर आप लोगों को post लिखने के लिए सबसे सबसे पहले अपने blogger account पर Sign In कर लेना हैं | Sign In करने के बाद आप लोंगों को सबसे पहले आप लोंगों को सबसे पहला Menu Posts को select करना है | Posts को select करने के बाद आपको कुछ इस तरह से interface दिखेगा |
जैसे ही आप Posts पर click करेंगे तो आपको ऊपर की तरफ एक New posts का button दिखेगा | आपको post को लिखने के लिए New post पर click करना है | New posts पर click करते ही आपके सामने इस तरह का window open होकर आयेगा | फिर आपको निचे लिखे हुए Create a new post पर click करना है | Create a new post पर click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरीके से interface open होकर आ जायेगा जहाँ पर आप post लिख सकतें है | यदि आपने ms word पर काम किया है तो आपको इस पर काम करना आसान होगा, या फिर आप ms word पर post को लिख सकतें हैं और उस post को copy करके यहाँ paste कर सकते हैं और post को publish कर सकतें हैं |
यदि आपको HTML आती है तो आप HTML पर click करके HTML में भी post को लिख सकतें हैं |
Post को लिखतें समय ध्यान देने वाली बातें :-
1. Post का एक अच्छा सा title अवश्य लिखे |
2. post में लगाये गये images का नाम अपने post के title से रिलेटेड ही लिखें |
3. Post के images का size X-large रखें |
4. Post में images का properity जरूर लिखें |
5. लिखे हुए post का एक label जरूर बनायें |
6. अपने post में कम से कम 4 से 5 headings का जरूर प्रयोग करें |
यह सब करने के बाद ही आप अपने post को publish पर click करके Publish करें |
Final Word :-
दोस्तों मैं आशा करता हूँ अब आप लोंगो को पता चल गया होगा कि blogger पर एक post को कैसे लिखतें हैं और उसे कैसे publish करतें हैं समझ में आ गया होगा | यदि फिर भी आपका कोई doubt है तो आप मुझे Comments करके पूछ सकतें हैं मैं आपका doubt को दूर करने की कोशिश करूँगा | धन्यवाद !
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.