Best Health Insurance Companies in India

दोस्तों यदि आप भी Health Insurance खरीदने के बारे में सोच रहें और आपको पता नहीं है कि हमें कौन सी Company से Health Insurance खरीदना चाहिए। और कौन सी कम्पनी का Health Insurance आपके लिए अच्छा रहेगा। तो दोस्तों आज के इस लेख में मैं आप लोगों को 2021 को Best Health Insurance Companies in India के बारे में बताऊंगा। जो एक बेहतर Health Insurance खरीदने में आपकी मदद करेगा।

स्वास्थ्य बीमा क्या है? (What is Health Insurance)

यदि हम Health Insurance की बात करें तो आजकल लोगों में स्वास्थ्य से सम्न्धित समस्यायें ज्यादा बढ़ गयी हैं या फिर ये कहें की लोग काफी ज्यादा आलसी हो गये। इसीलिए स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च भी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में यदि आप एक स्वास्थ्य बीमा करवातें हैं तो आपको कोई बीमारी होने पर इलाज का खर्च हेल्थ इंश्‍योरेंस कम्पनी के द्वारा कवर किया जाता है।

Health Insurance Company के द्वारा इलाज के दौरान कितना कवर दिया जायेगा। यह आपके द्वारा ली गयी पालिसी कि Term and Conditions पर निर्भर करेगा। यहाँ पर यह ध्यान रखना जरूरी होता है कि हेल्थ इंश्‍योरेंस Policy का फायदा सिर्फ उन्ही अस्पतालों में मिलता है। जो कि इस पालिसी से जुड़े होते हैं। इसके अलावां कुछ ऐसे भी Health Insurance Policy भी हैं। जो आपके पूरे परिवार को Insurance Security दे सकतीं हैं। इसलिए ऐसी पालिसी को ध्यान में रखते हुए Health Insurance करवायें।

Best Health Insurance Companies in India

दोस्तों वैसे तो आपको Market में आजकल बहुत सी Health Insurance Companies मिल जायेंगी। लेकिन यहाँ परमैं आप लोगों को कुछ Popular Health Insurance Companies के बारे बताऊंगा जहाँ से आप Health Insurance खरीद सकतें हैं।

Sr. No.Best Health Insurance CompaniesNetwork HospitalsIncurred Ratio
1Bajaj Allianz Health Insurance6500+85%
2Aditya Birla Health Insurance6000+59%
3Care Health Insurance7400+55%
4Bharti AXA Health Insurance4500+89%
5Cholanmandalam Health Insurance7240+35%
6Didit Health Insurance5900+11%
7Edelweiss Health Insurance2578+115%
8Future Generali Health Insurance5000+73%
9HDFC Ergo Health Insurance10000+63%
10HDFC Ergo General Health Insurance10000+62%
11.IFFCO Tokio Health Insurance5000+102%
12Kotak Mahindra Health Insurance4800+47%
13Liberty Health Insurance5000+82%
14Max Bupa Health Insurance4500+54%
15ManipalCinga Health Insurance6500+62%
16National Health Insurance6000+107%
17New India Assurance Health Insurance3000+103%
18Oriental Health Insurance4300+108%
19Raheja QuBe Health Insurance5000+33%
20Royal Sundaram Health Insurance5000+61%
21Reliance Health Insurance7300+14%
22Star Health Insurance9900+63%
23SBI Health Insurance6000+52%
24Tata Health Insurance3000+78%
25United India Health Insurance7000+111%

Disclaimer: Gyaninfo.com does not endorse, rate or recommend any particular insurer or insurance product offered by an insurer.

इसे भी पढ़ें: Insurance क्या है?

Conclusion

अब आप लोगों को पता चल गया होगा कि वे कौन सी Best Health Insurance Companies हैं जहाँ से आप Health Insurance खरीद सकतें हैं। तो यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमैंट्स बॉक्स में लिखकर जरूर बतायें। तथा इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जरूर share करें।

Leave a Comment

x