IIT JAM एक आल इण्डिया लेवल एक प्रवेश परीक्षा है। जो एक जो हर साल Indian Institute of Technology (IIT) द्वारा आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा IITs में M.Sc और other पोस्ट बैचलर कोर्सेज और Indian Institute of Science (IISc) के इंटिग्रेटेड पीएचडी (Phd) कोर्सेज में एडमिशन के लिये आयोजित किया जाता है। MSc एडमिशन के लिए JAM इस कोर्स को बहुत से National Institute of Technology (NIT) और Centrally Funded Technical Institute (CFTI) भी स्वीकार करतें हैं। तो ऐसे में यदि आप भी IIT JAM परीक्षा की तैयारी करना चाहतें हैं या फिर एक अच्छे कॉलेज से एमएससी (MSc) करना चाहतें हैं। तो आपको इस परीक्षा के बारे में जरूर जानना चाहिए इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि IIT JAM परीक्षा क्या है? और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बताने वालें हैं इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें–
IIT JAM परीक्षा क्या है?
इस परीक्षा का पूरा नाम Indian Institute of Technology Joint Admission Test for MSc (IIT JAM) है। अभी तक IIT JAM छः science subjects के लिए हुआ करता था। लेकिन अब से IIT JAM 2021 में सात subjects होंगे जिनमें Biotechnology, Chemistry, Geology, Mathematics, Mathematical Statistics, Physics और Economics भी शामिल है। इनमें economics subjects को 7th subjects के तौर पर जोड़ा गया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले कॉलेज रोटिशनल आधार पर IIT JAM को आयोजित करतें हैं।
यह परीक्षा 2021 में IISc Bangalore आयोजित करेगा। IIT JAM ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टार्ट डेट 10 सितम्बर 2020 है और लास्ट डेट 15 अक्टूबर है। यह परीक्षा 14 फरवरी 2021 को होगा यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2 सेशंस में होगा। सेशन-1 9:30 am to 12:30 pm तक रहेगा। और इस सेशन में Biotechnology, Physics, Mathematical Statistics विषय के पेपर होंगे। सेशन-2 2:30 pm to 5:30 pm तक रहेगा। जिसमें Chemistry, Economics, Geology और Mathematics विषय के पेपर होंगे।
IIT JAM परीक्षा में अपीयर होने के लिए योग्यता
2021 में इस परीक्षा में अपीयर होने के लिए कैंडिडेट के पास Bachelor Degree होनी चाहिए। जिसमें कम से कम 55% मार्क्स होना जरूरी है। SC, ST और PwD कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए मिनिमम एग्रीगेट मार्क्स 50% है। ऐसे कैंडिडेट जो 2021 में अपने गैजुएशन परीक्षा में अपीयर होंगे, वो भी इस परीक्षा के लिए योग्य होंगे।
यह भी पढ़ें:- Biochemistry क्या है? पूरी जानकारी हिन्दी में
IIT JAM परीक्षा में अपीयर होने के लिए आयु सीमा
यदि हम इस परीक्षा में आयु सीमा की बात करें तो IIT JAM परीक्षा में अपीयर होने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। IIT JAM परीक्षा कितना बार दिया जा सकता है। यदि इस सवाल के जवाब की बात करें तो एक कैंडिडेट इस परीक्षा को कितनी बार दे सकता है, इसमें कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं है।
IIT JAM के लिए एडमिशन प्रोसेस
इस परीक्षा के एडमिशन प्रोसेस की बात करें तो इसमें IIT JAM परीक्षा के थ्रू रिक्वायर्ड कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- IIT JAM एप्लीकेशन फॉर्म और फीस को submit करें।
- IIT JAM एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें।
- IIT JAM परीक्षा में अपीयर होना।
- IIT JAM रिजल्ट को चेक करना।
- IIT JAM काउंसलिंग के लिए एडमिशन फॉर्म को भरना।
- एडमिशन लिस्ट को चेक करना।
जहाँ तक बात इसमें इस परीक्षा के लिए फीस की है, तो इसमें जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए 10,000 रूपये है और SC/ST/PwD के लिए 5,000 रूपये है।
IIT JAM परीक्षा पास करने से लाभ
यह एक highly comptetive परीक्षा है जिसे क्लियर करने के बाद आप अच्छे कॉलेज से डिग्री लेंगे। और इसके बाद अगर आप कहीं जॉब करतें हैं तो आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिलेगी। क्योंकि आईआईटी अपने आप में एक इतना बड़ा ब्रांड है कि यहाँ बड़ी से बड़ी कम्पनियां स्टूडेंट्स को हायर करने आतीं हैं। इसमे ग्रैजुएट्स को मिलने वाली कैरियर अपार्चुनिटी का एरिया बहुत बड़ा होता है।
IIT JAM के लिए जॉब ऑप्शंस
Biotechnology में MSc करने के बाद Pharmaceutical और Health Care industries में अच्छी जॉब आप्शन पा सकतें हैं। Biological science में MSc करने के बाद आपके पास Scintific Research, Leboratory, Hospitals और Health Care फील्ड के दरवाजे खुल जायेंगे। Chemistry subject में आप MSc करके आप पब्लिक और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर्स में ग्रेट जॉब अपार्चुनिटी ले सकेंगे। जिनमे Chemical Manufacturing Units भी शामिल हैं। Geology में MSc करने के बाद आप Meterologist, Geographer, Oceanographer और Volcanologist जैसे- कई job आप्शन ले सकतें हैं।
Mathematics में MSc करने के बाद आपको Research and Development, Manufacturing Industries और Market Research Firms जैसे- एरिया में गुड कैरियर अपार्चुनिटी मिल जाएगी। Mathematical Statistics में MSc करने के बाद आप Market Research, Banks, Foreign Exchanges और ऐसे ही बहुत सारे और भी एरिया में भी जॉब कर सकेंगे। MSc Physics करके आप टीचिंग और रिसर्च फ़ील्ड्स के बेस्ट ऑप्शंस में से चूज कर सकेंगे। जैसे- Aeronautical Engineering और लेबोरेटरी एरिया आदि।
यह भी पढ़ें:- आईटीआई कोर्स (ITI Course) क्या है? पूरी जानकारी
Final Words
दोस्तों इस लेख हमने आपके साथ IIT JAM क्या है? और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी share की है। अगर आपको इससे जुड़ी और भी कोई जानकारी चाहिए, तो आप आप IIT JAM के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जरूर चेक कर सकतें हैं। इसी के साथ यह लेख आपको कैसा लगा हमें comments box में comments करके जरूर बतायें। और आगे आपको किस टॉपिक पर जानना है, वह भी बतायें। धन्यवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.