अगर आप खुद की premium वेबसाइट बनाना चाहते है टू उसके लिए आप Website Kaise Banaye को पढ़ सकते हो. लेकिन अगर आप फ्री वेबसाइट बनाना चाहते है तो उसके लिए आप नीचे दी गयी information को ध्यान पूर्वक पढ़ सकते है।
हल्लों दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूँ कि आप सभी लोग अच्छे ही होंगे। दोस्तों मैं रोहित यादव आज के इस article में मैं आप लोंगों को बताने जा रहा हूँ कि Blogging क्या है, एक Blog वेबसाइट क्या होती है और इसे कैसे बनातें हैं। आज के इस article में मई आप लोंगों को पूरी जानकारी देने वाला हूँ। उम्मीद करता हूँ कि ये मेरा article आप लोंगों को जरूर अच्छा लगेगा।
वैसे तो आज के इस ज़माने में बहुत से नौकरी पाने के लिए प्रयास कर रहें हैं, और बहुत से लोग ऐसे भी जो online काम करके घर बैठे earning चाहतें हैं। बहुत से online काम करके earning करतें भी हैं।
बात की जाये online काम की तो online पैसा कमाने के लिये बहुत से तरीके हैं | जैसे – YouTube, Freelancer, Affiliate Marketing, और कुछ लोग Share Market से online पैसे कमातें हैं।
दोस्तों यदि आप भी online पैसा कमाना चाहतें हैं तो मेरा यह article आप लोंगों के बहुत ही helpful होने वाला है। इस article में मैं आप लोंगों को blogger के बारे में बताऊंगा जहाँ से आप काम करके online income कर सकतें हैं।
Blogger क्या है ? ( What Is Blogger ?)
दोस्तों आप लोंगों में से कुछ लोंगो ने blogger नाम तो सुना ही होगा। यदि नहीं जानतें हैं तो आप को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस article को पूरा पढ़ने के बाद आपका पूरा संदेह दूर हो जायेगा। यदि हम Blogger की बात करें तो Blooger एक ऐसा plateform है जहाँ से खुद की वेबसाइट बना सकतें हैं वो भी बील्कुल free में और उस वेबसाइट पर Google AdSense का Ad या किसी third party का Ad लगाकर earning कर सकतें हैं।
Blogger पर वेबसाइट बनाने के लिये क्या योगता होनी चाहिए ( What Is Eligibility For Make Website On Blogger ? )
यदि आप भी blogger पर अपनी खुद खुद की वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना चाहतें हैं तो आप के पास एक Email id होना जरूरी है, और आपको Adsense approval के लिये टॉप लेवल का Domain होना जरूरी है। Domain खरीदने के बहुत सी वेबसाइट हैं जहाँ से आप टॉप लेवल .com का domain आसानी से खरीद सकतें हैं।
Blogger पर वेबसाइट कैसे बनायें ? ( How To Make Website On Blogger ? )
यदि आप bloggerपर अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहतें हैं तो सबसे पहले आप लोंगों को blogger को official वेबसाइट पर जाना होगा। इसकी official वेबसाइट पर जाने के बाद आप लोंगो को कुछ इस तरह का interface देखने को मिलेगा।
inteface के खुल जाने के बाद यदि नये है तो आपको Create Your Blog पर click करना है | Create Your Blog पर click करने के बाद आपके सामने Sign In का inteface इस तरीके से दिखेगा |
आपको अपनी Email Id और उसका Password डालकर Sign In कर लेना है। जैसे ही आप Sign In कर लेतें है तो आपके सामने इस तरह से एक नया window खुलकर आ जायेगा।
इस तरीकेinterface open होने के बाद आप लोंगो दो Blank Place दिखेंगे जिसमें से पहले वाले में आप लोंगो अपने blog का title लिखना है जिस उद्देश्य के लिए आपने अपना blog बनाया है | फिर उसके बाद आप लोंगों second place अपने blog का address लिखना है | जैसे – example.blogspot.com
यह सब करने के बाद आपको निचे कि तरफ एक button दिखेगा जहाँ पर Create Blog लिखा होगा आपको उस पर click कर लेना है | click करते ही दोस्तों आपकी वेबसाइट blogger पर बन जायेगी है।
याद रखें दोस्तों .blogspot domain Bloggerद्वारा दिया जाता है। आपको इसे हटाने के खुद का domain नाम खरीदना पड़ेगा जिस पर आप Google AdSense का approval ले सकते हैं।
मुबारक हो अब आपने अपनी पहली वेबसाइट बना ली है। अब आप इस पर अपनी post लिख सकतें हैं।
आशा करता हूँ कि मेरा यह article आप लोगों के लिए helpuful होगा। यदि अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें। और यदि आपको blogger से जुड़ी और कोई जानकारी चाहिए तो आप मुझे Comment करके पूछ सकतें हैं। धन्यवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.
Good information