हैल्लो दोस्तों कैसे हैं आप लोग आप सभी का स्वागत है, हमारी वेबसाइट Gyaninfo.Com पर। एक CEO कम्पनी का Highest Ranking Executive होता है। इसीलिए उसे कम्पनी से जुड़े बड़े-बड़े फैसले लेने होते हैं। और जितनी बड़ी कम्पनी होती है, उतनी ही ज्यादा CEO की रेस्पोंसिबिल्टी बढ़ती जाती है। इससे यह पता चलता है कि एक कम्पनी में CEO का पद कितना महत्वपूर्ण होता है। लेकिन क्या आप जानतें है कि एक Successful CEO बनने के 12 टिप्स के बारे में (12 Tips To Became A Successful CEO)।
12 Tips To Became A Successful CEO
1. Effective Leader बनें
एक सफल CEO बनने के लिए आपके अन्दर Leadership Skills का होना बहुत जरूरी है, ताकि आप अपनी टीम को इफेक्टिव तरीके से गाइड और सुपरवाइज कर सकें। और आपके सभी टास्क सही समय पर पूरा हो सकें। आपकी टीम में अनुशाशन और डेडीकेशन भी बना रहे।
2. अपनी Personality को Reliable बनाइये
किसी कम्पनी के CEO होने के नाते आप उस ब्रांड, उस कम्पनी और उस अर्गनाइजेशन का महत्वपूर्ण फेस हैं, जो आपके क्लाइंट को दिखाई देता है ऐसे में यदि आपकी Personality Reliable होगी। तभी लोग आपके कम्पनी के मैसेज को सुनेंगे और उसके बारे में जानने के लिये इंटरेस्टेड होंगे। लेकिन यदि आप CEO के रूप में Dull और Fake व्यक्ति लगेंगे तो कोई भी आपकी कम्पनी में इंटरेस्टेड नहीं होगा। इसीलिए अपनी Personality को Reliable बनायें।
3. Good Communication Skills Develop कीजिये
एक सीईओ के रूप में आपको एक टीम को हैंडल करना होगा। ऐसे में यदि आप अपने अन्दर काम करने वाले लोगों से लागातार Communicate करतें रहेंगे और यदि आपकी Communication Skills अच्छी होगी तो आप अपनी क्लियर गाइडेंस देंगें। जिससे आपकी टीम ज्यादा प्रोडक्टिव और इफेक्टिव काम कर पायेगी। तभी आप एक Successful CEO बन पायेंगे।
4. आपके सभी Decision Company के Profit से जुड़े हों
एक सीईओ के रूप में सफल होने के लिए यह जरूरी है कि आप हर बार हर टास्क Decision Company के Profit के बारे में सोचकर ही लें। इसीलिए आपका हर बार सही फैसला लेना जरूरी है। आपको अपने कर्तव्यों को अच्छे से समझना होगा और उन्हें पूरा करने के हमेशा तैयार रहना होगा। एक सफल सीईओ ही Company को Successful बना सकता है।
5. जिज्ञासु बनें रहिये
सभी क्षेत्र में उन्नति वही करता है, जो जिज्ञासु बना रहता है। इसके लिए आपको New Technologies, Market Demands, Updates और New Ideas के प्रति जिज्ञासु बने रहना होगा। तभी आप कुछ नया सीख पायेंगे और जो हमेशा सीखता रहता है। वही तेजी से आगे बढ़ता है। इसलिए यह कभी न सोचें की आपको सब कुछ आता है। बल्कि अपने काम से जुड़ी नयी-नयी चीजें सीखते रहिये और Update बनाते रहिये।
यह भी पढ़ें :- Successful Builder कैसे बनें? जाने पूरी जानकारी
6. ऊँचा लक्ष्य सेट कीजिए
यदि आप एक Successful CEO बनना चाहतें हैं तो छोटे-छोटे लक्ष्यों को सेट करने के बजाय आपको ऐसे ऊँचे लक्ष्य को सेट करने की जरूरत होगी। जिन्हें प्राप्त करने के लिए आप हमेशा सक्रिय बने रहेंगे और अपनी टीम को उनकी सीमा से आगे प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे। तभी आप आपनी टीम के साथ मिलकर उन ऊँचे लक्ष्यों तक जल्दी पहुँच पायेंगे। जिनमें आपकी और आपके टीम की प्रोग्रेस हो सकती है।
7. एक Successful CEO बनने के लिए हमेशा Confident बने रहिये
यह सुनने में बहुत ही नार्मल टिप्स लगता है। लेकिन असल में यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण टिप्स है। एक सीईओ का अपने टीम के सामने Confidently Behave करना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि यदि टीम के सामने अपने फैसलों पर संदेह करने लगे तो टीम अच्छी परफार्मेंस नहीं दे सकेगी। इसीलिए अपने टीम के साथ Confident बने रहिये और अपने संदेह को पर्सनल लेवल पर क्लियर करें।
8. Helpful बनिये
एक CEO के प्रति आपकी रेस्पोंसिबिलिटी और ड्यूटी क्या होती है, यह सोचने के बजाय आप ये सोचें कि सबसे कैसे मदद (Help) कर सकतें है। अपने कस्टमर, टीम और अपने शेयर होल्डर्स की आप उनके लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उनकी मदद करिये। ऐसा करने से आपके टारगेट अपने आप प्राप्त हो जायेंगे। और सभी आपको एक CEO के तौर पर भी पसन्द करने लगेंगे।
यह भी पढ़ें :- सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) कैसे बनें? पूरी जानकारी
9. Stress को Handle करना सीखिए
एक CEO के साथ-साथ यदि आप कम्पनी के फाउंडर भी हैं तो आपको बहुत बार बिज़नेस में उतार चढ़ाव और बहुत से अनचाही मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यदि आप Stress को अच्छे से Handle कर पायेंगे। और मुश्किलों से deal कर लेंगे तो आप इमोशनली कमजोर नहीं होंगे और एक Successful CEO बनने के आपके सपने को यह मुश्किलें तोड़ नहीं पायेंगी।
10. अपने Orgnization का Environment Healthy बनाये रखें
ज्यादातर वही कम्पनीज आगे बढ़ती हैं जिनके ऑफिस का माहौल कम्फर्टबल, लाइट और हेल्दी होता है। क्योंकि ऐसे माहौल में सभी कर्मचारी मन से काम करतें हैं। प्रेशर महसूस न करते हुए वह अपने टास्क को पूरा करने के लिए बेस्ट ट्रैक पर रहता है। और जब टीम के सभी मेम्बर Healthy Evironment में खुश रहकर काम करेगा। तो कम्पनी और CEO के तौर पर आपकी प्रोग्रेस तो तय ही है।
11. अपने Stakeholders को महत्व दीजिये
भले ही आप एक हार्डवर्किंग और टैलेंटेड सीईओ हों। लेकिन यदि आप अपने कस्टमर, टीम और शेयरहोल्डर्स को ध्यान में रखते हुए काम नहीं करेंगे और उनके लाभ का ख्याल नहीं रखतें हैं तो आपका और आपकी कम्पनी का सफल होना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए आपने कम्पनी के इन महत्वपूर्ण पार्ट्स पर फोकस जरूर रखिये और उनके लाभ के बारे में सोचिये। तभी आप Successful CEO बन सकेंगे।
12. एक CEO के तौर पर Diversity को Accept कीजिये
यदि आप एक ऐसी टीम को तैयार करेंगे जिसमें सभी लोग आपकी हर बात से सहमत हों तो इससे आपको और आपकी Company को कोई फायदा नहीं होगा। इसके बजाय यदि आप ऐसे लोगों को हायर करेंगे जो भले ही आपकी हर बात से सहमत ना हों पर अपने काम में एक्सपर्ट हों और उनमें task को पूरा करने का अलग-अलग तरह का टैलेंट और स्किल हो। ऐसे Varition और Diversity वाली टीम हर बार नया Concept और एक नया Plan लेकर आएगी। जो आपके बिज़नेस को बढ़ायेगा और जब बिज़नेस बढ़ेगा। तो CEO Successful होगा ही।
यह भी पढ़ें :- आरबीआई गवर्नर (RBI Governer) कैसे बनें? जानें पूरी जानकारी
Final Words
दोस्तों हमें उम्मीद है कि Successful CEO कैसे बनें से जुड़े ये टिप्स (12 Tips To Became A Successful CEO) आपके लिए हेल्पफुल साबित होंगे। आगे भी ऐसी इनोवेटिव और इंट्रेस्टिंग जानकारी हमारी वेबसाइट Gyaninfo.Com को विजिट करते रहिये। यदि कोई है जो एक Successful CEO बनना चाहता है तो इस लेख को उसके साथ जरूर शेयर कीजिये। और और अपने सुझाव को हमें कमेन्ट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बतायें।
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.