अक्सर आपने SIP के बारे में बात करते हुए बहुत से लोगों से सुना होगा। और आपको SIP से जुड़े बहुत सारे लेख भी internet पर पढ़ने को मिले होंगे। लेकिन फिर भी यदि आप नहीं जानतें हैं कि SIP क्या है, SIP का फुल फॉर्म क्या होता है, और एसआईपी कैसे काम करता है? तो दोस्तों आज के इस लेख में मैं आप लोगों को SIP से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी के बताने वाला हूँ। इसलिए लेख का अंत तक जरूर पढ़ें।
SIP का Full Form क्या होता है?
यदि हम SIP के Full Form की बात करें तो SIP का Full Form सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) होता है। इसे कुछ लोग Systematic Investment Plan भी कहतें हैं।
SIP क्या है? (What is SIP in HIndi)
एसआईपी या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से व्यक्ति म्यूचुअल फंड में नियमित अंतराल (मासिक / तिमाही) में एक छोटी राशि का निवेश कर सकता है। SIP निवेश की अवधि में आपकी निवेश लागत को औसत करता है और आपकी राशि और आवृत्ति को चुनने की flexibility देता है, जिससे यह किसी भी investor के लिए एक ideal investment विकल्प बन जाता है।
इसे भी पढ़ें:- म्यूचुअल (mutual fund) फंड क्या है, म्यूचुअल फंड कैसे काम करता है
SIP कैसे काम करता है?
1. इसमें हर महीने/तिमाही एक विशिष्ट राशि (एसआईपी की शुरुआत में निवेशक द्वारा तय की गई) को निवेशक के बैंक खाते से काट लिया जाता है और चुने गए म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश किया जाता है।
2. जितनी बार राशि का निवेश किया जाता है, निवेशक को योजना की यूनिटें (NAV के अनुसार) बांटी जाती हैं।
3. चूँकि आपकी निवेश राशि समान किस्तों में टूट जाती है, इसलिए आपके निवेश में औसत उतार-चढ़ाव होता है जिसके परिणामस्वरूप आपकी लागत औसत हो जाती है।
इसे भी पढ़ें:- Network Marketing क्या है? पूरी जानकारी हिन्दी में
4. निवेशक किसी भी योजना में इकाइयों को बदल सकता है (वापस ले सकता है), या कभी भी वह ऐसा कर सकता है (कृपया योजना से संबंधित दस्तावेजों की जांच करें क्योंकि कुछ म्यूचुअल फंडों में एक निर्दिष्ट लॉक-इन अवधि होगी)।
SIP के लाभ?
1. SIP को हर महीने 500 रूपये से कम के साथ शुरू किया जा सकता है। आप निवेश के लिए मासिक या त्रैमासिक के रूप में आवृत्ति चुन सकते हैं।
2. आप अपने long-term financial लक्ष्यों को प्राप्त कर सकतें हैं क्योंकि आपके निवेश छोटे, नियमित निवेश में टूट गए हैं।
3. एसआईपी बाजार में अवसरों के लिए निरंतर रूप से बाहर रहने की आजादी प्रदान करते हैं।
4. एसआईपी financial अनुशासन को बढ़ाता है जिससे आप नियमित अंतराल पर एक निश्चित राशि का निवेश करते हैं। जल्दी शुरू करके, यहां तक कि एक छोटी राशि के साथ, आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समय की अवधि में एक बड़े कोष का निर्माण कर सकते हैं।
SIP में अपना Account कैसे Open करें?
Mutual Fund में इन्वेस्ट करने का सबसे अच्छा तरीका SIP यानी Systematic Investment Plan है। इसके लिए आप Online Account Open कर सकते हैं। तो इसके Online Account Open करने के आप निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकतें हैं।
1. सबसे पहले आपको Online Form में अपनी निजी जानकारियां देनी होंगी। इसमें आपका नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और एड्रेस आदि शामिल होंगे।
2. अगले स्टेप्स में आपको अपने पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ के तौर पर किसी दस्तावेज की Scan Copy को अपलोड करना होगा।
इसे भी पढ़ें :- Share Market क्या है, Share Market से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में
3. इसके बाद आपको इन-पर्सन वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके लिए फंड हाउस की तरफ से आपसे समय पूछा जाएगा, जब वह आपको video call कर सकें। आपको वेबकैम के जरिए अपनी फिजिकल एक्जिसटेंस साबित करनी होगी। आपको अपना पैन कार्ड और Address Proof तैयार रखना होगा क्योंकि विडियो कॉल के दौरान आपसे इन्हें दिखाने को कहा जा सकता है।
4. यदि आपके पास आधार है तो पूरी प्रक्रिया बेहद आसान हो सकती है। अपना आधार नंबर दर्ज करें और फिर OTP के जरिए उसका ऑथेंटिकेशन कराएं। यदि आप आधार के जरिए e-kyc कराते हैं तो फिर video call के जरिए किसी तरह के वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। हालांकि यदि आप पैन कार्ड की डिटेल्स नहीं देते हैं तो साल में 50,000 रुपये से ज्यादा का निवेश नहीं कर सकते हैं।
5. इसके बाद आपको फंड हाउस की वेबसाइट पर जाना होगा और नए Account के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक सर्च करना होगा। इसके बाद login बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने नया लिंक खुलेगा और आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन अकाउंट बना सकेंगे। इस दौरान आपको अपनी चेकबुक मोबाइल तैयार रखना होगा।
6. अंत में आपको बैंक डिटेल्स देनी होंगी और उसके बाद एक OTP के जरिए अकाउंट का वेरिफिकेशन कराना होगा। एक बार अकाउंट बनने के बाद लॉग इन करें और म्युचूअल फंड स्कीम चुनें। इसके बाद SIP date चुनें और Request Submit करें। इसके बाद आपका एसआईपी शुरू हो जाएगा।
Conclusion
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि SIP क्या है, SIP का फुल फॉर्म क्या होता है, एसआईपी कैसे काम करता है और SIP में अपना Account कैसे Open करें? तो यह सब जानकारी आप लोगों को कैसी लगी हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके जरूर बतायें तथा इस जानकारी को लोगों के साथ जरूर share करें। धन्यवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.