IDFC FIRST Select Credit Card: आईडीएफसी फर्स्ट सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड कैसे बनवायें?

IDFC FIRST Select Credit Card: आजकल इस डिजिटल दुनिया में सब कुछ डिजिटल हो गया है। चाहे Online Shopping हो या Food Ordering, उसी तरह आजकल पैसे का लेन-देन भी ऑनलाइन हो गया है, ऐसे में अगर आपके पास IDFC Bank Credit Card है तो इसका मजा ही कुछ और है।

उदाहरण के लिए, मान लीजिए आप कोई नौकरी (Job) करते हैं और आपको हर महीने के आखिरी दिन ही सैलरी मिलेगी, तो अगर आपके पास Shopping, Movie Ticket और Food Order करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो Credit Card ही एकमात्र विकल्प है।

आजकल क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होना बहुत जरूरी है, चाहे आप नौकरी करते हों या बिजनेस। तो दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसा IDFC First Select Credit Card लेकर आया हूँ, जो आपके बहुत काम आने वाला है और इस IDFC First Credit Card में आपको कई सारी अच्छी सुविधायें मिलती हैं, जिससे आप इसे लेने के लिए अधिक इच्छुक महसूस करेंगे।

वैसे अगर आप हमारे इस लेख पर आये हैं तो आपका प्लान पहले से होगा लेकिन मैंने आपको उदाहरण के तौर पर बताया है कि इस कार्ड से क्या मदद मिल सकती है, तो दोस्तों चलिए बिना समय बर्बाद किए इस लेख को शुरू करते हैं और जानते हैं कि यह आईडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (IDFC Bank Credit Card) लेने के क्या फायदे हैं और कैसे इसे लागू करने के लिए।

Also Read: SBI Business Loan Online Apply

About IDFC FIRST Select Credit Card

IDFC FIRST Card, IDFC Bank द्वारा कुछ दिन पहले लॉन्च किया गया है, यह क्रेडिट कार्ड अन्य सभी क्रेडिट कार्ड से बिल्कुल अलग है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे कि यह अलग क्यों है, इस कार्ड की एक खास बात यह भी है कि जब आप इस कार्ड की मदद से कहीं भी पैसा खर्च करें तो आपको ढेर सारे इनाम मिलते हैं, यह क्रेडिट कार्ड आपके जीवन को बेहद आसान बना देता है।

IDFC FIRST Select Credit Card:
IDFC FIRST Select Credit Card

Types of IDFC Bank Credit Card

जी हां दोस्तों IDFC FIRST Select Credit Card Provide करता है और इसको 4 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किए जाते हैं।

  • IDFC First Classic
  • IDFC First Select
  • IDFC First Wealth
  • IDFC First Millennium

About IDFC FIRST Select Credit Card Fees & Charges

  • LifeTime Free Credit Card
  • Over Limit Free – NIL
  • Credit Card Interest Rate – from 0.75% to 2.99% per month
  • FX Markup – 1.99%
  • Late Payment Fee – 15% of Total Amount Due (subject to Min Rs.100 and Max up to Rs.1,000)
  • International & Domestic Cash Advance Fee-Rs.250

IDFC FIRST Select Credit Card Benefits

  • यदि आप इस क्रेडिट कार्ड को लेते हैं तो आपको आपका कार्ड सेट होने के 90 दिनों के भीतर आपके द्वारा 15,000 से अधिक खर्च करने वाले वेलकम गिफ्ट वाउचर्स मिलेंगे।
  • कार्ड सेट होने के बाद 90 दिनों के भीतर किए गए आपके पहले ईएमआई (EMI) लेनदेन पर आपको 5% कैशबैक भी मिलेगा।

IDFC FIRST Select Credit Card Super Saver Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप बिना ब्याज के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, वो भी 48 दिनों से ज्यादा समय तक।
  • इस क्रेडिट कार्ड पर आपको न्यूनतम 0% और अधिकतम 0.75 प्रति माह और हर साल 9% की दर से ब्याज मिलेगा जो कि सभी क्रेडिट से कम है।
  • IDFC Credit Card की सबसे खास बात यह है कि आपको इस पर कोई ओवर लिमिट फीस नहीं देनी है।
  • इस क्रेडिट कार्ड पर आपको मिलने वाले रिवार्ड्स पर कोई रिडेम्पशन शुल्क नहीं लगेगा।

Reward Points of IDFC FIRST Credit Card

  • अगर आप इस कार्ड के जरिए 20,000 से ऊपर का ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • आप कहीं भी ऑनलाइन पैसा खर्च करते हैं, तो आपको 6X रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • अगर आप कहीं भी ऑफलाइन पैसा खर्च करते हैं, तो आपको 3X रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।
  • ये रिवॉर्ड पॉइंट कभी खत्म नहीं होंगे।
  • अगर आप अपने जन्मदिन के दिन इस पर पैसा खर्च करते हैं तो आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Insurance क्या है?

How to Take IDFC FIRST Select Credit Card

मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप लोगों को IDFC FIRST Select Credit Card से जुड़ी सभी जानकरियों के बारें में भी पता चल गया होगा। यह लेख आप लोगों को कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स लिखकर जरूर बतायें। साथ ही इस लेख को दूसरों के जरूर share करें जो लोग अपनी लम्बाई बढ़ाना चाहतें हैं, ताकि सबको इसके बारे में पता चल सके। धन्यवाद!

Leave a Comment

x