Home Architect कैसे बनें? Full Information in Hindi

भारत देश में बहुत सी पुरानी-पुरानी ऐतिहासिक इमारतें हैं जिनमें से कुछ तो दुनिया के सात अजूबों के लिस्ट में भी शामिल हैं। और ये सभी आज भी पर्यटकों को लुभाने का केंद्र बनी हुई हैं। क्या कभी आपने सोचा है? कि इन ख़ूबसूरत इमारतों के डिजाईन को किसने बनाया होगा। वैसे हम सभी को ये तो पता है कि ताजमहल शाहजहाँ ने बनवाया है। काफी सारा पैसा लगा कीमती पत्थर, और मजदूरों के द्वारा ही यह इमारत खड़ी हो पायी है। लेकिन यदि इसके डिजाईन की बात करें तो यह उन्होंने नहीं बनाया है।

ताजमहल का डिजाईन किसी वास्तुकार ने बनाया होगा। जिसके आधार पर ताजमहल बनकर खड़ा हुआ पहले के समय में ये वास्तुकार ही थे। जिन्होंने बिना किसी तकनीकी ज्ञान के ही अपनी कला से लुभावनी इमारतों का डिजाईन बनाया है। जो आज भी हजारों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करतें हैं। वर्तमान में ये वास्तुकार हमारे Architect ही हैं। जो बड़े बड़े भवन, इमारत, प्रतिमा, स्मारक आदि जैसी चीजों का डिजाईन करतें हैं।

हमारे देश की बढ़ती आबादी के कारण नये Infrastructure जैसे– कि घर, फ्लैट्स, ऑफिस, इंडस्ट्रीज आदि की काफी ज्यादा मांग भी बढ़ रही है। और इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमें एक अच्छे Architect की जरूरत पड़ती है। अगर आपका इंटरेस्ट Architect बनने का है या आपको भी नये-नये डिजाईन बनाने का शौक है। तो Architecture के इस फील्ड में आप अपना करियर बना सकतें हैं। जो आपकी रुचि को एक अलग लक्ष्य तक लेकर जायेगा। इसीलिए आज के इस लेख में आपके लिए Architecture से जुड़ी सभी जानकारियाँ बताने वाले हैं। ताकि आप अपने Architect बनने के सपने को पूरा कर सकें। इसलिए इस लेख पूरा जरूर पढ़ें।

Architect क्या होता है?

किसी भी इमारत की योजना, डिजाईन और निर्माण करने वाले को Architect कहतें हैं। Architect को हिंदी में वास्तुकार कहा जाता है जिसे डिजाईन करना पसंद होता है। और वह व्यक्ति अपनी कला और ज्ञान का इस्तेमाल करके इमारतों और घरों के निर्माण की योजना एवं डिजाइन बनाने की सेवाएं प्रदान करता है। जब कोई अपना घर बनाना चाहता है, या फिर कोई सरकारी और प्राइवेट संगठन बड़ी-बड़ी इमारतें और बनाना चाहतें हैं, तो उसके लिए सबसे पहले डिज़ाइन बनवायी जाती है।

वह डिज़ाइन एक Architect के हांथों से ही बनवायी जाती है Architect अपने डिज़ाइन के माध्यम से बताता है, कि वह घर या इमारत कैसी दिखाई देगी उसका पूरा नक्शा बनाकर दिखा देता है। आमतौर पर एक Architect की आवश्यकता हर प्रकार की इमारत चाहे वह घर, कॉलेज, अस्पताल, शोपिंग मॉल या प्रतिमा हो इन सभी के निर्माण से पहले डिज़ाइन तैयार करना पड़ता है। इसीलिए एक Architect क्रिएटिव विचारों और दृष्टिकोण का धनी होता है।

यह भी पढ़ें:- Successful Builder कैसे बनें? जाने पूरी जानकारी

Architect का कार्य कैसे होता है?

Architect ना केवल इमारतों, घरों की डिज़ाइन बनातें हैं बल्कि इसके अलावां उनका काम प्रोजेक्ट्स और प्लान की देख-रेख और सार्वजनिक सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना होता है। एक वास्तुकार की भूमिका इमारत निर्माण से लेकर घर तैयार करके उदघाटन करने तक महत्वपूर्ण होती है। Architect को मूल रूप से सबसे पहले डिज़ाइन का काम करना होता है। जिसमें उसे अपने क्लाइंट्स की कहे मुताबिक घर का नक्शा बनाना होता है।

यह काम करने के लिए Architect को रचनात्मक डिज़ाइन के अलावां तकनीकी ज्ञान जैसे- CAD की भी आवश्यकता होती है। CAD के जरिये Architect ग्राहक की आवश्यकता बजट और नियमों के मुताबिक कंप्यूटर पर डिज़ाइन बनाता है। उसके बाद उस डिज़ाइन को कागज पर प्रिंट करके क्लाइंट्स और बिल्डर्स को दिखाता है। इमारत की डिज़ाइन शौपने के बाद सभी जरूरी चीजों का परिक्षण कर, ठेकेदारों और विशेषज्ञों को डिज़ाइन के अनुसार भवन निर्माण करने का आदेश दिया जाता है। ताकि वे उन निर्देशों के आज्ञा का पालन करके ही भवन का निर्माण कर सकें।

इसके बाद जब घर या इमारत बनना शुरू होता है। तो एक Architect का काम साइट के दौरे करना, उसे विजिट करना, निर्माण की निगरानी करना, हस्ताक्षर करना, ठेकेदारों के साथ बातचीत करना और उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या का समाधान करना होता है। एक Architect का काम बहुत सी जिम्मेदारियों से भरा होता है।

Architect के Field में Career कैसे बनायें

यदि आप Architect के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहतें है, तो आपमें कुछ क्वालिटी होना बहुत जरूरी बहुत जरूरी है। जैसे- क्रिएटिविटी के साथ कुछ नया बनाने की सोच, नयी-नयी तकनीकियों का उपयोग करना, ऐसे डिज़ाइन बनाना जो सबसे अलग हो साथ ही लोगों को वह पसन्द भी आये। किसी भी फील्ड में अपना बेहतर करियर बनाने के लिए आपको उस क्षेत्र में निपुण होना अनिवार्य है। इसके लिए आपको पूरी मेहनत और लगन से काम करना होता है। तभी आप सफलता प्राप्त कर सकतें हैं। Architecture में अपनी पकड मजबूत बनाने के लिए आपको इसका सही कोर्स करना भी जरूरी है।

Architecture के कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट को 12th पास होना जरूरी है। ताकि जिसमें कम से कम 50% Marks होना अनिवार्य होता है। इस फील्ड में जाने के लिए 12वीं कक्षा में Maths, Physics और Chemistry का होना अनिवार्य है। इसके अलावां यदि आप किसी Recognised Institute या College से 10वीं के बाद कोई डिप्लोमा कोर्स किया है। जिसमें आपके पास Maths और Physics के सब्जेक्ट्स रहें हों तो भी Architecture कोर्स का Entrance Exam दे सकतें हैं। और इस क्षेत्र में अपना कदम रख सकतें हैं।

Architecture के फील्ड में करियर बनाने के लिए 12वीं पास छात्र को प्रवेश परीक्षा देना जरूरी होता है। जिसके बाद वह उस परीक्षा में पास होने के बाद किसी प्रसिद्ध कॉलेज में एडमिशन ले सकता है। NATA (National Aptitude Test in Architecture) एक ऐसी प्रवेश परीक्षा है, जो की Architecture में करियर बनाने के लिए सबसे ज्यादा डिमांड में है। यह परीक्षा Council of Architeure के द्वारा आयोजित करवाया जाता है। और यह परीक्षा बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री कोर्स के एडमिशन के लिए कंडक्ट करवाया जाता है। NATA Exam के ये कोर्स लगभग सभी Institute में स्वीकार किये जातें हैं।

इसके अलावां भी कई Entrance Exam हैं जिससे आप आर्किटेक्चर के फील्ड में जा सकतें हैं। जैसे- JEE-Mains, CEED (Common Entrance Examination For Design), AMU B.Arch (Aligarh Muslim University Bachelor of Architecture), KIITEE (Kalinga Institute of Industrial Technology Entrance Examination) आदि।

यह भी पढ़ें:- पायलट (Pilot) कैसे बनें? जानें पूरी जानकारी हिन्दी में

Home Architect कैसे बनें?

Architeure एक ऐसा करियर है, जिसमें जाने के लिए छात्र को प्रोफेशनल डिग्री लेने की जरूरत है। इसके लिए छात्र डिग्री कोर्स या डिप्लोमा कर सकतें हैं। आमतौर पर डिग्री के कोर्स पांच साल के होतें हैं। और डिप्लोमा के कोर्स तीन साल के होतें हैं। लेकिन डिग्री के कोर्स में यूनिक स्किल और तकनीकी का इस्तेमाल करना सिखाया जाता है। जिसके लिए यह कोर्स पांच साल का होता है।

Architeure के लिए डिग्री कोर्स

  • Bachelor of Architeure
  • Bachelor of Planning
  • B.Arch (Architeure and Regional Planning)
  • B.Arch (Building and Constructional Management)
  • B.Arch (Interior Design)
  • B.Arch (Landscape Architecture)
  • B.Sc (Residential Space Design and Management)
  • B.E. (Construction Technology)
  • B.Tech (Urban and Regional Planning)
  • Master Degree in Architecture
  • Post Graduate Course in Architecture

Architeure के लिए डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Architecture Assistantship
  • Diploma in Architectural Engineering
  • Diploma in Constructional Technology
  • Foundation Diploma in Architectural and Design
  • Diploma in Town Planning

Best College For Architecture

  • School of Planning and Architecture, New Delhi
  • Government College of Architecture, Lucknow
  • Indian Institute of Technology, Khadagpur
  • Maulana Azaad College of Technology, Bhopal
  • Chandigarh College of Architecture, Chandigarh
  • Goa College of Architecture, Goa
  • Manipal Institute of Technology, Manipal
  • Birla Institute of Technology, Ranchi
  • Center for Environmental Planning and Technology, Ahmedabaad

Architecture के बाद कितनी सैलरी मिलती है?

आधुनिक दुनिया में आर्किटेक्चर इंजिनियर की बहुत ज्यादा मांग है। क्योंकि दिन-प्रतिदिन ऐसे नये-नये डिजाइन और बिल्डिंग बनायीं जा रहीं हैं। जिसकी हमने कभी कल्पना भी नहीं की थी और आगे आने वाले समय में भी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनायी जायेंगी। तो इन सभी का डिजाइन एक आर्किटेक्ट इंजिनियर ही बना सकता है। इसीलिये आर्किटेक्चर इंजिनियर के लिए बहुत से करियर के आप्शन होतें हैं। जैसे– बिडिंग डिजाइनर, लैंडस्केप आर्किटेक्ट, प्रोडक्शन डिजाइनर, टाउन प्लानर और ऐसे ही बहुत सारे आप्शन हैं। दूसरे इंजिनियर की तुलना में एक आर्किटेक्ट इंजिनियर की सैलरी काफी अच्छी होती हैं। अगर आप डिग्री की पढ़ाई करके आर्किटेक्ट इंजिनियर बनतें हैं तो आपको 30 हजार से 40 हजार तक सैलरी प्रति महीने मिल सकती है। हालाँकि यह सैलरी संस्था के आकार और आपके अनुभव पर भी निर्भर करती है।

भारत में आर्किटेक्ट बनने के बाद कमाई के बहुत सारे अवसर मिलतें हैं। इसीलिए व्यक्ति चाहे तो खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकता है। और प्राइवेट प्रैक्टिस के जरिये लोगों को अपनी सेवायें दे सकता है। अगर आर्किटेक्ट के बाद अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए पैसा नहीं है तो वह बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट कम्पनी में डिजाइन के डिपार्टमेंट में आर्किटेक्ट के पद पर नियुक्त होकर अच्छी कमाई कर सकतें हैं। इसके अलावां वे सरकारी डिजाइन एजेंसी में भी नौकरी के लिये आवेदन कर सकतें हैं। जिन छात्रों की पकड़ फिजिक्स, और मैथ्स विषय पर अच्छी होती है वे इस फील्ड में बेहतर कार्य कर सकतें हैं। साथ ही उनमें डिजाइन तैयार करने के प्रति रूचि होना जरूरी है। तभी इस फील्ड में आपको सफलता मिलना आसान होगा।

यह भी पढ़ें:- आईटीआई कोर्स (ITI Course) क्या है? पूरी जानकारी

Final Words

उम्मीद है कि आपको इस लेख Home Architect कैसे बनें? और इसके लिए कौन-कौन से कोर्स मौजूद हैं। इन सबके बारे में जानकारी मिल गयी होगी इस लेख के बारे में आपकी क्या राय है। हमें निचे कमेंट्स बॉक्स में लिखकर जरूर शेयर कर सकते हैं। यदि हमारा यह लेख आपको पसंद आया हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक share करे। ताकि बाकी लोगों तक भी यह जानकारी पहुँचायीं जा सके। धन्यवाद!

Leave a Comment

x