B.Sc Nursing Course Details in Hindi : दोस्तों यदि आपकी रुचि भी एक नर्स बनने की है और आप नर्सिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन आपको पता नहीं है कि एक नर्स बननें के लिए आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए। तो आप बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) कोर्स कर सकते हैं। यदि आपको बीएससी नर्सिंग के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। तो आप इस लेख को पूरा पढ़े आपको B.Sc Nursing Course के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
यदि आप अपना कैरियर नर्सिंग के फील्ड में बनाना चाहते हैं। तो आपके लिए B.Sc Nursing Course एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। तो में हम आपको बीएससी नर्सिंग कोर्स से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के बारे में विस्तार से बताऊंगा। जैसे – B.Sc Nursing Course क्या है, B.Sc Course कैसे करें, बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि।
बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या है (What is B.Sc Nursing Course Details in Hindi)
B.Sc Nursing Course यानि कि Bachelor of Science in Nursing एक 4 साल का अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स में आपको हेल्थ केयर और मेडिकल से संबंधित जानकारी दी जाती है। यह कोर्स डिग्री लेवल (Degree Level) का कोर्स है। वे स्टूडेंट्स जो अपना कैरियर नर्सिंग (Nursing) के क्षेत्र में बनाना चाहतें हैं। वे स्टूडेंट्स बीएससी नर्सिंग कोर्स को कर सकते हैं।
जो स्टूडेंट्स अपना कैरियर नर्सिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह कोर्स यानि कि बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) कोर्स काफी बेहतर साबित हो सकता है। यह कोर्स पूरे 4 साल का होता है। इसके साथ ही इस दौरान आपको हॉस्पिटल में जाकर प्रक्टिकल करना होता है।
बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिये योग्यता (Eligibility Of B.Sc Nursing Course)
यदि हम बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए योग्यता कि बात करें तो आपको बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए आपके पास निम्न योग्यता का होना जरूरी है :-
- स्टूडेंट्स का किसी भी recognised एजुकेशनल बोर्ड 10+2 में कम से कम 50% marks के साथ पास होना जरूरी है।
- इसके साथ ही स्टूडेंट्स का 10+2 में PCB यानि कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट होना भी जरूरी है।
- बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए।
बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन कैसे लें (How to Take Admission in B.Sc Nursing Course)
कुछ प्राइवेट कॉलेज हैं यदि आप वहाँ से बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो वहाँ आपको मेरिट के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। और कुछ ऐसे भी प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं जो आपको प्रवेश परीक्षा के आधार पर आपको एडमिशन देती हैं। इसके अलावां यदि आप किसी सरकारी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको निम्न प्रवेश परीक्षायें पास करनी होंगी। जैसे –
- AIIMS
- BHU UET
- JIPMER
- PGIMER Nursing
- MGM CET Nursing
- SUAT
- PUAT
- IGNOU OPENNET
- RUHS
बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस (B.Sc Nursing Course Fees Details in Hindi)
यदि हम बीएससी नर्सिंग कोर्स के फीस के बारे में बात करें तो इस कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है। इस कोर्स को करने के लिए 4-5 लाख तक फीस लग सकती है। यह फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आप आप जिस भी कॉलेज से बीएससी नर्सिंग कोर्स करना चाहते हैं उसकी फीस जानने के लिए आप उस कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं।
Top Colleges for B.Sc Nursing Course
- AIIMS Delhi
- CMC Vellore
- Armed Forces Medical College, Pune
- Banaras Hindu University
- Kasturba Medical College.
- Maulana Azad Medical College
- Lady Hardinge Medical College(LHMC)
- King George’s Medical University, Lucknow
- The Institute of Post Graduate Medical Education & Research (IPGMER), Kolkata
- Bangalore Medical College And Research Institute
बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद कैरियर आप्शन (Career Options After B.Sc Nursing Course)
यदि बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद कैरियर आप्शन की बात करें तो आप बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद निम्नलिखित फील्ड में जॉब पा सकते हैं:-
- Nurse
- Nursing tutor
- Nursing teacher
- Home care nurse
- Nursing assistant
- Nursery school nurse
- Nurse and patient teacher
- Junior psychiatric nurse
- Nurse manager
- Ward Nurse and Infection Control Nurse
बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के फायदे (Benefits of B.Sc Nursing)
यदि हम बीएससी नर्सिंग कोर्स के फायदे की बात करें तो बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बहुत से फायदे हैं जो निम्नलिखित हैं:-
- इस कोर्स करने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में एक नर्स के रूप में काम कर सकते हैं।
- बीएससी नर्सिंग करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।
- इस कोर्स कर लेने के बाद आप नर्सिंग के फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।
- यह कोर्स कर लेने के बाद आपको नर्सिंग के क्षेत्र में आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है।
Frequently Asked Question
इस कोर्स को करने के लिए 4-5 लाख तक फीस लग सकती है। यह फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग हो सकती है।
इसके बाद इसमें एमएससी (M.Sc) और उसके बाद पीएचडी (PhD) किया जाता है। लेकिन आप चाहें तो इस कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी (Job) कर सकते हैं।
Read Also
- बीएससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) कोर्स क्या है?
- बीएससी आईटी (B.Sc IT) क्या है?
- ब्रांड मैनेजर (Brand Manager) कैसे बनें?
- डॉक्टर (Doctor) कैसे बनें?
- पढ़ाई के लिए सही Time Table कैसे बनायें?
दोस्तों अब मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing) कोर्स क्या है? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गयी होगी। यदि फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स करके पूछ सकते हैं। साथ ही इस लेख को दूसरो के साथ जरूर share करें। जिससे सबको इसके बारे में जानकारी मिल सके। धन्यवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.