अपनी Website या Blog के लिये Free Images और Videos कैसे Download करें ?

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं  आप सभी लोग आशा करता हूँ कि आप सभी अच्छे ही होंगे | दोस्तों यदि आप भी अपने website या blog पर free copyright images और video लगाना चाहतें हैं तो आज की ये post आपके लिए काफी helpful होगी | दोस्तों मैं रोहित यादव आज आप को बताने वाला हूँ कि यदि आप एक blogger है या फिर आपकी Website है तो आप अपनी sites के लिए Free copyright Images और Videos कैसे और कैसे Download करके लगा सकतें हैं वो भी बिलकुल फ्री में |

अपनी Website या Blog के लिये Free Images और Videos कैसे Download करें ? ( How To Download Free Images And Videos For Your Blog Or Website?)

#1 Pexels.Com

  • Pexels.Com बहुत Popular images Downloding Website है |
  • यह Website High Quality के Images और videos Free में Provide करती है |
  • इस वेबसाइट पर आप भी images को upload करके pexels Community को support कर सकतें हैं |
  • यह website आज से 6 साल पहले सन् 2014 में बनायी गयी थी |

#2 Pixabay.Com

  • Pixabay.Com एक sharing photo, vector graphics, illutions के free to use International Website है |
  • यह website आज से 8 साल पहले सन् 2010 में बनायी गयी थी |
  • इस website के 1 Billion+ Users हैं |
  • इस वेबसाइट पर लगभग 1,188,454 से भी ज्यादा images उपलब्ध हैं |

#3 Unsplash.Com

  • इस वेबसाइट का headquarters Montreal, Quebec में स्थित है |
  • यह website सन् 2013 में बनायी गयी थी |
  • सन् 2016 में इस वेबसाइट ने Unsplash Book को Release किया था |

#4 ShutterStock.Com

  • इस वेबसाइट का headquarters New Yark, United States में स्थित है |
  • इस website के owner और founder Jon Oringer हैं |
  • यह website सन् 2003 में बनायी गयी थी |

#5 Videvo.Net

  • Videvo.Net Website आज से पांच साल पहले सन् 2015 में बनायी गयी थी |
  • Videvo.Net की Website से High Quality की images और videos free में download कर सकतें हैं |
  • इस वेबसाइट पर 2,8000 से अधिक 4K और Hd videos free में download कर सकतें हैं |

इसे भी पढ़ें : Blogger पर एक Post कैसे लिखतें हैं (How To Write A Post On Blogger?) हिंदी में

Final Word

दोस्तों आज आपने जाना कि आप अपने website या blog के लिये Free में Images और Videos कहाँ से Download करें | आशा करता हूँ कि मेरा यह article आप लोंगों को पसंद आया होगा | मेरे इस artitcle कोअपने दोंस्तों के साथ जरूर share करें |

1 thought on “अपनी Website या Blog के लिये Free Images और Videos कैसे Download करें ?”

Leave a Comment

x