Share Market in Hindi : दुनिया में पैसा कमाने के बहुत तरीके हैं। कुछ लोग Business करके पैसे कमा रहें हैं तो कुछ लोग company में Job करके कमाते हैं। दोंस्तो मेरा नाम रोहित यादव है। आज कि इस Article में मैं आपको पैसे कमाने कि एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हूँ जहाँ पर लोग सट्टा लगाकर कमातें हैं। जहाँ आप लाखों रुपये कमा सकतें हैं और बहुत से लोग यहाँ से लाखों कमाते भी हैं। दोस्तों मैं जिस ट्रिक को बताने वाला हूँ उसका नाम Share Market है।
दोस्तों आप लोंगों ने तो share market का नाम तो सुना ही होगा या फिर अपने आस–पास के लोंगों को share market के बारे में बात करते हुए सुना होगा। Share market के बारे में तो सभी लोग जानतें हैं पर सभी लोग यह नहीं जानतें हैं कि वहां पर क्या किया जाता है। आज की इस Post में मैं आप लोंगों को शेयर मार्केट क्या है? (What is Share Market in Hindi), शेयर मार्केट से जुड़ी सारी जानकारी दूँगा।
शेयर मार्केट क्या है? (What is Share Market in Hindi)
दोस्तों यदि Share Market और Stock Market की बात करें तो यह एक ऐसा market है जहाँ पर बहुत से Companies के share खरीदें और बेचे जातें हैं। जहाँ पर बहुत से लोग बहुत ज्यादा पैसे कमा लेतें हैं और कुछ लोग अपने बहुत ज्यादा पैसे गवां देते हैं। Share Market के इस Business में आप लोंगों किसी भी company के share को खरीदने के लिए बाप अपने पैसे को invest करते हैं।
यदि उस company को future में फायदा होता है तो आप अपने invest किये हुए पैसे का दोगुना पैसे कमा सकतें हैं और यदि company को नुकसान होता है तो आपको अपने invest किये हुए पैसे नहीं मिलेंगें। अर्थात आपको नुकशान हो जायेगा। अर्थात् जिस तरीके से शेयर मार्केट में पैसे कमाना आसान है उसी तरह से इसमें पैसे गवांना भी आसान है। क्योंकि share market में उतार चढ़ाव होता रहता है।
भारतीय शेयर बाजार (INDIAN SHARE MARKET)
भारतीय शेयर बाजार मुख्य रूप से दो Share Market पर कार्य करता है –
- BSE (Bombay Stock Exchange)
- NSE (National Stock Exchange)
पुराने ज़माने में share को खरीदने के लिए हमें market में जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं रहा, लेकिन अब computer और internet के आ जाने से हम किसी भी company के share हम घर पर बैठे या कही पर भी रहकर हम online आसानी से किसी भी company के share खरीद अथवा बेच सकतें हैं।
अब इस समय हमें share खरीदने के लिए हमें कहीं जाने की जरुरत नहीं होती है अब हम online banking और स्टॉक ब्रोकर के पास ट्रेडिंग या demat account से दुनिया के किसी भी share को हम बैठे खरीद या बेच सकतें हैं।
1. BSE (Bombay Stock Exchange)
बीएसई (Bombay Stock Exchange) भारत का ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे पुराना Stock Exchange हैं। BSE की स्थापना 1875 में हुई थी। यह दुनिया का 10वा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। अप्रैल 2018 के अनुसार BSE का बाजारी पूंजीकरण (Market Capitalization) 2.2 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा का था।
Type | Stock Exchange |
Location | Mumbai, Maharashra, India |
Chairman | Vikramajit Sen |
MD & CEO | Ashishkumar Chauhan |
Currency | Indian rupee(₹) |
Indices | BSE SENSEX |
Website | www.bseindia.com |
2. NSE (National Stock Exchange)
National Stock Exchange मुंबई में स्थित है, यह भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। यह 1992 से अस्तित्व में आया और यहीं से इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज सिस्टम शुरू हुआ और पेपर सिस्टम समाप्त हो गया। NSE ने टॉप 50 स्टॉक इंडेक्स देते हुए 1996 से निफ्टी की शुरुआत की और यह जल्दी ही भारतीय पूंजी बाजार का रीड बन गया।
यह भी जानें: म्यूचुअल (mutual fund) फंड क्या है?
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को 1992 में एक कंपनी के रूप में मान्यता दी गई थी और 1992 में सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट्स एक्ट, 1956 के तहत टैक्स भुगतान कंपनी के रूप में शामिल किया गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दुनिया का 11वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। अप्रैल 2018 तक इसका बाजार पूंजीकरण 2.27 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया था।
बीएसई और एनएसई में अंतर
- बीएसई और एनएसई दोनों भारत में प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज हैं।
- Bombay Stock Exchange पुराना है और एनएसई नया है।
- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज शीर्ष स्टॉक एक्सचेंजों में 10वें स्थान पर है, जबकि एनएसई 11वें स्थान पर है।
- इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज सिस्टम पहली बार 1992 में एनएसई और 1995 में बीएसई में पेश किया गया था।
- कितने स्टॉक हैं शामिल: एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 50 स्टॉक इंडेक्स दिखाता है जबकि बीएसई का सेंसेक्स 30 स्टॉक एक्सचेंज दिखाता है।
- बीएसई को 1957 में स्टॉक एक्सचेंज के रूप में मान्यता मिली जबकि एनएसई को 1993 में मान्यता मिली।
Share Market में कब Share खरीदें और बेचें?
आपको share market के बारे में तो तो थोड़ा बहुत जानकारी तो हो ही गयी होगी। Share Market में आपको शेयर बाजार का अच्छी तरह से knowledge होना चाहिए। Share खरीदने से पहले आप यह तय करलें कि आप जिस company पर अपने share को invest करतें हैं क्या वह company कहीं फ्रॉड तो नहीं है ना। यदि आप किसी फ्रॉड company के share खरीदकर अपने पैसे invest करतें हैं तो फ्रॉड company वाले आपके सारे पैसे लेकर भाग जातें हैं। और फिर आपके द्वारा invest किये गये सारे पैसे डूब जातें हैं।
इसलिए share खरीदने से पहले आप उसके बारें में और भी अच्छी तरीके से जानकारी लें। आपको share market के बारें में और भी जाकारी लेनी चाहिए। आपको Economic न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए। और share बाजार के बारे में पूरी जानकारी ले लें तभी आप share market में अपने पैसे invest करें।
Share Market के में Share Invest करने के Tips
- Share Market के बारें में सीखें फिर Invest करें।
- अपना Research स्वयं करें।
- लम्बे समय के लिये अपने Goal को सेट करें।
- Research और फिर Planning करें।
- इसके लिये ज्यादा Emotional न हों।
- Basics और First को Clear करें।
- अब Investment करें।
Share कैसे खरीदें? (How to invest in Share Market)
ट्रेडिंग और कंपनी के बारे में विवरण से जानकारी प्राप्त करें। उसके बाद आप शेयर खरीद सकते हैं। किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट या डीमैट अकाउंट होना चाहिए और डीमैट अकाउंट बनाने के दो तरीके हैं –
1. Demat Account Share Market का Bank Account है जहां पर Shares खरीदने के लिए पैसे जमा करने पड़ते हैं और लगभग सभी Company Bank Demat Account प्रदान करते हैं। पहला तरीका यह है कि जहां से शेयर मार्केट से शेयर खरीदने के लिए डीमैट अकाउंट खोला जा सकता है (Share Market in Hindi में निवेश करें)।
2. दूसरा तरीका है ब्रोकर यानि शेयर मार्केट एजेंट, हम किसी भी ब्रोकर की मदद से डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। अगर आप पहली बार शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं तो यह तरीका ज्यादा सही है।
FAQ About Share Market in Hindi
BSE की स्थापना 9 जुलाई 1975 में हुई।
आज के समय में एनएससी को अधिक महत्व दिया जा रहा है। इसके शेयर और के मुकाबले अच्छे दामों पर होते हैं। Internet सुविधाओं के लिए भी इसे बेहतर माना गया है।
किन्तु कुछ ऐसे Stocks होते हैं जो बहुत महत्वपूर्ण होते हैं किन्तु उन पर NSE कारोबार नहीं करती है।
भारत में शेयर बाजार का काम साल 1857 से पहले ही शुरू हो गया था। लेकिन मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना साल 1875 में हुई थी। दुनिया के सबसे पहले स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के रूप में साल 1792 में हुई थी। आपको बता दें कि भारत में स्टॉक मार्केट की शुरुआत ईस्ट इंडिया कंपनी के आने के साथ हुई थी।
Note: Share Market में वही लोग Investment कर सकते है जिनका Age 18 साल से उपर है और Demat Account Open करने के लिए Saving Bank Account, PAN Card और साथ में Address Proof का जरुरत होती है।
Conclusion
आपको शेयर मार्केट (Share Market) की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट्स बॉक्स में लिखकर जरूर बतायें। यदि फिर भी आपका कोई सवाल या कोई संदेह है, तो वह भी बतायें हम उसे हल करने की पूरी कोशिश करेंगे और वह जानकारी आप तक पहुंचायेंगे। इसी के साथ इस लेख को ज्यादा से ज्यादा उन लोगों के साथ share कीजिये। जो लोग शेयर मार्केट क्या है? (What is Share Market in Hindi) के बारे में नहीं जानतें हैं। धन्यवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.
share market ke bare me apne acche se smajhaya