ITI Full Form in Hindi – आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?

ITI Full Form in Hindi : आप सभी को Gyaninfo.com वेबसाइट में स्वगात है। यहाँ इस लेख में आप लोगों को पता चलेगा कि आईटीआई क्या हैआईटीआई फुल फॉर्म क्या है (ITI Full Form in Hindi) इसके साथ ही आप लोगों को ITI से जुडी सभी जरूरी जानकारियों के बारे में भी बताऊंगा। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

ITI Full Form – आईटीआई फुल फॉर्म क्या होता है?

यदि हम आईटीआई के फुल फॉर्म की बात करें तो, ITI का Full Form Industrial Training Institute होता है।

ITI Full Form in Hindi

आईटीआई को हिंदी भाषा में “औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान” कहा जाता है। बहुत से लोग इसे Jr. Polytechnic Institute के नाम से भी जानते हैं।

आईटीआई कोर्स (ITI Course) क्या है?

ITI एक इंडस्ट्रियल कोर्स है। जो कि 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है। इस कोर्स कि खासियत यह है कि इसमें स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है। ताकि बच्चे एक अच्छी जॉब पा सकें।

इस कोर्स को 10वीं कक्षा के ऊपर के सभी स्टूडेंट्स कर सकतें हैं। जहाँ पर आपको कई तरह के कोर्स यानी कि ट्रेड कराये जातें हैं। जैसे कि मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर इत्यादि और सारे ऐसे और भी कोर्सेज कराये जातें हैं। जिन्हें आप करके एक अच्छी जॉब पा सकतें हैं।

आईटीआई कोर्स (ITI Course) कैसे करें?

यदि आप भी दूसरों के तरह ही Online या Internet का उपयोग करना नहीं जानते हैं, तब इसमें घबराने वाली कोई भी बात नहीं है क्यूंकि ऐसा इसलिए हुआ है क्यूंकि आपने शायद इससे पहले कभी Internet नहीं चलाया होगा। वहीँ इसलिए मैंने पूरी ITI की Online Admission Form Apply करने की प्रक्रिया को एक article में बढ़िया ढंग से समझाया है।

इसमें एडमिशन लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान है हर साल आईटीआई जुलाई में फॉर्म निकलतें हैं। जिसे आप आईटीआई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भर सकतें हैं। जिसकी कीमत करीब 250रू है। आईटीआई (ITI) में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है। आपको आईटीआई (ITI) कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कुछ राउंड से गुजरना पड़ेगा तभी आपको एडमिशन मिल सकता है।

इसे भी जानें: RSS Full Form In Hindi

Conclusion

आपको ITI Full Form की जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट्स बॉक्स में लिखकर जरूर बतायें। यदि फिर भी आपका कोई सवाल या कोई संदेह है, तो वह भी बतायें हम उसे हल करने की पूरी कोशिश करेंगे और वह जानकारी आप तक पहुंचायेंगे। इसी के साथ इस लेख को ज्यादा से ज्यादा उन लोगों के साथ share कीजिये। जो लोग ITI Full Form in Hindi – आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है? के बारे में नहीं जानतें हैं। धन्यवाद!

Leave a Comment

x