दोस्तों आपने कहीं न कहीं Refurbished Phone या Refurbished Products का नाम जरूर सुना होगा। या फिर आपने इस नाम को अक्सर Online Shoping Website पर देखा होगा। लेकिन यदि आप लोगों को पता नहीं है कि Refurbished Meaning क्या होती है? तो आज के इस लेख में Refurbished Meaning के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
दोस्तो अक्सर आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत सी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर आपको Refurished Phone या Unboxed Phone आपको बहुत ही कम दाम पर मिल रहे होतें हैं। और जहीर सी बात है कोई अच्छी चीज कोई भी सस्ते खरीदना पसन्द करेगा। लेकिन आप सभी लोगों के मन यह सवाल जरूर आता होगा कि Refurbished Phone खरीदना सही रहेगा कि नहीं? Refurbished Meanig in Hindi से जुड़ी सभी जानकारियाँ हम इस लेख में जानेंगे।
Refurbished Meaning
वे Products होतें हैं, जिन्हें किसी Manufacturing Defect के कारण उस Products को Company द्वारा Reject कर दिया जाता है। जब कोई ग्राहक इन Products को कम्पनी को वापस करता है। तो कम्पनी इन Products के Defects को सही करके Refurbished Products के Category में रख देती है। और उन प्रोडक्ट्स को सस्ते दामों में बेचती है इसे ही हम Refurbished Products कहतें हैं।
Refurbished Meaning In Hindi
इसका मतलब किसी पुराने Produts को सही कर देने पर उसे Refurbished कहा जाता है। और Refurbished का मतलब हिंदी में “नवीनीकरण किया गया” या “नवीनीकृत” होता है।
यह भी जानें: “OK” Full Form in Hindi ओके का फुल फॉर्म क्या होता है?
Refurbished Products खरीदने के फायदे
- ये प्रोडक्ट्स आपको कम कीमत में ही मिल जाते हैं।
- कम दाम में नये जैसा प्रोडक्ट्स ख़रीदा जा सकता है।
- नये प्रोडक्ट्स की तरह इन सभी प्रोडक्ट्स की भी वारंटी दी जाती है।
Refurbished Products खरीदने के नुकसान
- यदि आप कोई भी Refurbished Products खरीदतें हैं तो कोई गारन्टी नहीं है उसके साथ उसके सभी प्रोडक्ट्स आपको दिए जाएँ।
- कई बार ऐसा भी होता है कि ये प्रोडक्ट्स ख़राब होतें हैं।
- ये सभी प्रोडक्ट्स ओरिजिनल पैकेज में नहीं आते हैं। यह सभी साधारण बॉक्स के साथ आतें हैं।
Conclusion
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ कि अब आप Refurbished Meaning और Refurbished Products के बारे में जान गये होंगे। यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में लिखकर जरूर बतायें। इसके साथ ही इस लेख को दूसरो के साथ share करना न भूलें। धन्यवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.