नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूँ कि आप सभी लोग अच्छे होंगे। तो आज के इस लेख में मैं आप लोगों को बताऊंगा कि Cache Memory क्या है? और हम कैश मेमोरी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के बारे में जानेंगे। यदि आप भी Cache Memory Kya Hai in Hindi के बारे में जानना चाहतें हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें: What is RAM, Types Of RAM पूरी जानकारी
आपके साथ कभी-कभी ऐसा होता है कि आपका कंप्यूटर या मोबाइल Slow हो जाता है या कह सकतें हैं कि Hang करने लगता है। तो आप लोग मोबाइल तथा कंप्यूटर के Slow या Hang होने पर Cache Memory को Delete करने लग जाते है। क्योंकि आजकल सभी लोग मोबाइल के Hang या Slow होने पर यही करते है। लेकिन उन्हें पता भी नहीं होता की कैश मेमोरी का मतलब क्या होता है? तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे कि Cache Memory क्या होती है?
Cache Memory क्या है? – Cache Memory Kya Hai
कैश मेमोरी बहुत ही तेज मेमोरी है। या कह सकते हैं कि Cache Memory एक ऐसी मेमोरी है जो आपके डिवाइस की Speed को Fast बनाये रखने में मदद करती है। जिसे CPU Memory भी कहा जाता है। कैश मेमोरी का उपयोग User द्वारा दिए गए इनपुट को Store करने के लिए किया जाता है जो कंप्यूटर माइक्रोप्रोसेसर के कार्य करने के लिए आवश्यक होता है। कैश मेमोरी का उपयोग Main Memory से Data Access समय को कम करने के लिए किया जाता है।
कैश मेमोरी के प्रकार (Types of Cache Memory)
कैश मेमोरी की माइक्रोप्रोसेसर के साथ निकटता और पहुँच को देखते हुए इसेमेमोरी को तीन अलग-अलग लेवल L1, L2, L3 में वर्गीकृत किया गया हैं।
1. Level 1 Primary Cache
यह मेमोरी कंप्यूटर CPU के साथ जुड़ी होती है। इसीलिए इसके कार्य करने की गति सबसे तेज होती है, साथ ही इसका Size अन्य मेमोरी की तुलना में बहुत छोटा होता है।
2. Level 2 Secondary Cache
Level 2 Secondary Cache मेमोरी L1 से size में बड़ी होती है। इसमें सबसे ज्यादा 512 kb तक store किया जा सकता है। L2 cache size में बड़े होने के साथ स्पीड में भी slow होती है।
3. Level 3 Main Memory
L1 और L2 के performance को बेहतर बनाने के लिए Level 3 एक विशेष मेमोरी है। L3 मेमोरी की Cache की Size L1 तथा L2 दोनों से ही ज्यादा होती है। लेकिन L3 मेमोरी की Speed L1 और L2 से बहुत ही कम होती है।
इसे भी पढ़ें: OK Full Form in Hindi ओके का फुल फॉर्म क्या होता है?
कैश मेमोरी की विशेषताएं (Features of cache memory)
- यह Memory, Primary Memory से तेज होती है।
- इस मेमोरी में data temporarily store रहता है।
- इस मेमोरी में data को store करने की क्षमता सिमित होती है।
- इसमें Store data को बार-बार delete करना पड़ता है।
Cache Memory कैसे काम करती है?
कैश मेमोरी का मुख्य काम सॉफ्टवेर द्वारा दी गई प्रोग्राम की जानकारियों को इकठ्ठा करना होता है। यह कार्य जितनी तेज गति से होगा उतनी ही तेज गति से आपका कंप्यूटर या मोबाइल कार्य करने लगता है। जैसे ही माइक्रोप्रोसेसर डाटा को प्रोसेस करता है तो वो RAM से भी पहले कैश मेमोरी को देखता है। यदि उसे यही से जानकारी मिल जाती है। तो फिर वो कहीं नही देखता और जल्दी से उसे प्रोसेस कर देता है। जिससे प्रोग्राम के कार्य करने में कम समय लगता है।
Advantage of Cache Memory
- यह मेमोरी RAM से कई गुना तेज काम करती है।
- इस मेमोरी का Response टाइम कुछ Nano seconds का होता है।
- इस मेमोरी में data temporarily store रहता है।
Disadvantage of Cache Memory
- यह मेमोरी बहुत महँगी होती है।
- इसमें data को store करने की क्षमता सिमित होती है।
- इस मेमोरी में Store data को बार-बार delete करना पड़ता है।
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप लोगों को Cache Memory क्या है? Cache Memory in Hindi के बारे में पता चल गया होगा। उम्मीद करता हूँ कि मेरा यह लेख आप लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया होगा। यह लेख आप लोगों को कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में जरूर बतायें। धन्यवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.