नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूँ कि आप सभी लोग अच्छे ही होंगे। दोस्तों आप लोंगों ने SEO का नाम तो सुना ही होगा और आप लोंगो ने कभी SEO के बारे में जानने की कोशिश भी किया होगा। लेकिन क्या आप लोंगो को पता है कि SEO क्या है। किसी Website या Blog के लिए SEO करना क्यों जरुरी होता है। SEO करने से क्या – क्या फायदा होता है। SEO का पूरा नाम क्या होता है। दोस्तों मै रोहित यादव आज आप लोंगों को SEO से जुड़ी पूरी जानकारी हिंदी में बताऊंगा तो आइये शुरू करतें हैं।
SEO क्या है ? (What Is SEO)
यदि SEO की बात करें तो यह एक ऐसी Technique है जो किसी भी User द्वारा Search किये गये keword को उस user तक आसानी से पहुंचता है। SEO के द्वारा आप किसी भी Website या Blog को आसानी से Rank कर सकतें हैं। आप लोग जब भी कोई Keword Internet पर Search करतें हैं तो आपको उससे सम्बंधित तुरंत Result मिल जाता है। लेकिन क्या आप लोंगो ने कभी सोचा है कि यह कैसे होता है। यह सब SEO के वजह से ही होता है। आप लोगों को जो keword सबसे पहले मिलता उसका SEO अच्छा होता है। किसी भी Website या Blog पर SEO के मदद से ही ज्यादा Traffic आती है। आप लोग भी अपने Website या Blog का SEO करके उसे Top Rank में ला सकतें हैं।
इसे भी पढ़ें : Backlinks क्या होते हैं, Backlinks कितने प्रकार के होते हैं ?
SEO का पूरा नाम क्या है ? (What Is Full Form Of SEO)
S – Search
E – Engine
O – Optimaizatin
SEO क्यों जरूरी है? (Why SEO Necessory)
यदि हम बात करें कि SEO हमारे Website या Blog के लिए क्यों जरुरी होता है। तो बात करें मान लीजिए आप लोग जब अपने Website या Blog पर जो भी Information डालते हैं। तो आप लोग चाहतें हैं कि लोग मेरी Website या Blog को Visit करे और आपके द्वारा दी गई Information को जाने जिससे आपकी Website या Blog पर Visitors कि संख्या बढेगी और आपकी Earning भी Increase होगी। यदि आप लोग किसी भी Product का Ads दिखाना चाहते हैं तो आप लोग सोचतें हैं इस Ads को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें जिसके लिये आपको SEO करना बहुत जरुरी हो जाता है।
इसे भी पढ़ें : 100 Best Tricks and Tips Improve Your Website SEO
SEO मुख्यतः दो प्रकार किया जाता है –
- Off Page SEO
- On Page SEO
Off Page SEO
यदि हम Off Page SEO की बात करें तो यह एक ऐसी Techniqe है जिसे आप लोग अपनी post को Publish करने के बाद करतें हैं। जैसे –
- आप लोग अपनी website या Blog में Guest Post का Option जोड़कर उसका SEO कर सकतें हैं।
- आप अपनेWebsite का Backlinks बनाकर SEO कर सकतें हैं।
- आप Quora जैसी बड़ी sites से Disution Site का उपयोग करके SEO कर सकतें हैं।
- Forum Submission का उपयोग करके आप SEO कर सकतें हैं।
On Page SEO
On Page SEO हम post के अन्दर Links बनाकर करतें हैं। Simple भाषा में कहें तो Post को लिखने से Post को Publish करने तक हम जितने भी SEO Technique का उपयोग करतें हैं उसे हम On Page SEO कहतें हैं। On Page SEO करने के लिए बहुत से तरीके हैं। जैसे–
- Proper Keword का रिसर्च करके हम On Page SEO कर सकतें हैं।
- Internal और External linking का उपयोग करके On Page SEO कर सकतें हैं।
- On Page SEO में आप Social मीडिया का उपयोग करके कर सकतें हैं।
Final Word
दोस्तों आशा करता हूँ कि आप लोंगो को SEO के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। यदि आपके लिए मेरी ये post Helpfull लगी हो तो मुझे Comment करके जरुर बतायें। इस post अपने मित्रों के साथ जरूर Share करें।
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.
Bhut acchi h