पब्जी गेम डाउनलोड (PUBG Game Download) कैसे करें? | Full Form of PUBG

पब्जी गेम डाउनलोड : क्या आपने कभी PUBG Game खेला है या फिर आप इस गेम को खेलना चाहतें हैं लेकिन आपको पता नहीं कि आपको पता नहीं है कि पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें (PUBG Game Download Kaise Kare) तो इस लेख में पब्जी गेम डाउनलोड के बारे में बताएँगे और साथ में ही आप  पब्जी गेम (PUBG Game) जुड़ी और भी जानकारी जानेंगे, हमें उम्मीद है की हमारा यह लेख आप लोगों को पसन्द आयेगा।

पब्जी गेम डाउनलोड (PUBG Game Download) कैसे करें
पब्जी गेम डाउनलोड

What is PUBG Game in Hindi – पब्जी गेम क्या है

वास्तव में पब्जी गेम गेम एक ऑनलाइन गेम है। इस गेम को कंप्यूटर या मोबाइल पर खेला जाता है। PUBG Game एक Multiplayer Game है जिसमें सभी Players आपस में मिलजुल एक दूसरे के साथ खेलते हैं।

इस गेम में 100 खिलाड़ी जहाज से एक बड़े आइलैंड पर कूदते हैं। फिर वे सभी हथियार ढूंढते हैं और एक दूसरे को मारने लगते हैं। खिलाड़ी 4 लोगों के समूह भी बना सकते हैं। हर खिलाड़ी का अंतिम लक्ष्य जीवित रहना है। इसे खेलने का कोई खास नियम नहीं है।

आपको बस विमान से कूदना है और हथियार ढूंढना है और अपने विरोधियों को मारना है। आप जो भी रणनीति चाहते हैं उसका उपयोग कर सकते हैं। इसमें कोई रणनीति गलत या धोखा नहीं है।

पब्जी का फुल फॉर्म – Full Form of PUBG

यदि हम पब्जी के फुल फॉर्म की बात करें तो, PUBG का Full Form “Player Unknown’s Battlegrounds” होता है। हिन्दी मे इसे (प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड) यानी युद्धभूमि में अनजान खिलाडी – एक लड़ाई का मैदान जहाँ आप अनजान खिलाड़ियो के साथ खेलते है।

पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें (PUBG Game Download Kaise Kare)

जैसा किआप सभी लोग जानते हैं कि पब्जी गेम डाउनलोड होना बंद हो चूका है अर्थात् इसको सरकार ने बैन कर दिया है आपको यह भी पता होना चाहिए कि जब भी कोई application या game ban होता है तो वह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं होता है। और ना ही आप apple store में होंगे।

पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें यह बताने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि पब्जी गेम खेलने के लिए आपको किन चीजों की जरूरत है और कहें कि पब्जी गेम खेलने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए।

  • आपके पास Mobile में तेज Internet Connection होना चाहिए।
  • अब आपके मोबाइल फोन में कम से कम 3GB RAM होना चाहिए।
  • PUBG स्मूथली खेलने के लिए आपके फोन में 10GB स्पेस होना चाहिए।
  • आपका फोन Android 5.1.1 यानि  Lollipop या उससे ऊपर का वर्जन होना चाहिए।

पब्जी गेम डाउनलोड (PUBG Game Download) करने के लिए आप निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

स्टेप्स 1:-  सबसे पहले आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप्स 2:- अब लिंक पर क्लिक करते ही आप के सामने एक Page खुलेगा आप वहां से PUBG Apk Download करें।

स्टेप्स 3:- PUBG Game Download करने के बाद आप इसे अपने Android या IOS मोबाइल में Install कर सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से PUBG अपने फोन में डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

जिओ फोन पब्जी डाउनलोड – Jio Phone PUBG Download

दोस्तों पब्जी गेम को Android और iOS फोन के लिए ही बनाया गया है, और दूसरी साइड में Jio Phone KaiOS में चलता है, जो पब्जी गेम को चलाने के लिए बिल्कुल भी सक्षम नहीं है।

FAQ About PUBG Game Download

1. क्या पब्जी चाइना ऐप है?

PUBG Mobile गेम भी चाइनीज ऐप की लिस्ट में है। इसके अलावा, लिस्ट में UC Browser, TikTok Lite भी हैं।

2. PUBG कब बना था?

23 मार्च 2017

3. पब्जी का फुल फॉर्म क्या है?

PUBG का Full Form “Player Unknown’s Battlegrounds” होता है।

4. पब्जी में नूब क्या होता है?

जिस भी व्यक्ति को हम कम योग्य वाला समझते हैं उसे हम लोग noob कहते हैं।

5. PUBG का मालिक कौन है?

PUBG के मालिक यानी प्रोडूसर की बात करे तो Chang han Kim इसके मालिक हैं। इसके साथ आप इसको बनाने वाले मुख्य आदमी Brendan Greene को भी इसका मालिक मान सकते हैं।

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप लोगों को पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें (PUBG Game Download Kaise Kare) से जुड़ी सभी जानकरियों के बारें में भी पता चल गया होगा। यह लेख आप लोगों को कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स लिखकर जरूर बतायें। साथ ही इस लेख को दूसरों के जरूर share करें, ताकि सबको इसके बारे में पता चल सके। धन्यवाद !

Leave a Comment

x