नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूँ कि आप सभी लोग अच्छे ही होंगे | दोस्तों आप लोंगों ने Operating System का नाम तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप लोंगों को पता है कि Operating System क्या है, यह कैसे काम करता है, यह कितने प्रकार का होता है और इसका उपयोग कहाँ – कहाँ पर किया जाता है | दोस्तों मैं रोहित यादव आज कि इस post में मैं आप लोंगो को Operating System से जुड़ी पूरी जानकारी दूँगा |
Operating System क्या है ? ( What Is Operating System ?)
Operating System एक प्रकार का System Software होता है जो Computer Hardware और User के बीच Interface करता है | सभी Computers में कम से कम एक Operating System होना जरुरी है नहीं तो आपके Computer में Installed Software जैसे – Chrome, Ms Word, Games आदि नहीं चलेंगे | अपनी भाषा में कहें तो बिना Operating System के आपका Computer एक डब्बे के समान होता है | Operating System के बिना आप किसी भी Computers या Mobile Device को Use नहीं कर सकतें हैं | Operating System को हम संक्षिप्त में OS कहतें हैं |
Operating System के प्रकार ( Types Of System )
यदि Operating System के प्रकार की बात की जाये तो बदलती Technology के अनुसार कई प्रकार के Operating System Develop किये गएँ हैं | लेकिन बात की जाये Operating System की तो यह मुख्य रूप से पांच प्रकार के होते हैं –
1. Batch Operating System
2. Time-Sharing Operating System
3. Distributed Operating System
4. Network Operating System
5. Real Time Operating System
1. Batch Operating System
Batch Operating System में कोई भी User Computer से Direct Interface नहीं कर सकता है | यह Operating System memory में Job को रखता है और उन्हें एक – एक करके Execute करता है | यह पुराने Job को पहले Execute करता है तथा बाद में नए आये हुए Job को Execute करता है |
Operating System का उपयोग किसी भी Transaction या किसी दूसरे Record के Data को Update करने के लिए किया जाता है |
2. Time-Sharing Operating System
Time-Sharing Operating System में memory में एक साथ एक से अधिक Job को रखा जाता है | Time-Sharing Operating System बहुत से User को computer resources को एक Allocate करने की अनुमति देता है |
3. Distributed Operating System
Distributed Operating System अन्य Operating System की अपेक्षा काफी Fast होता है | इस Operating System में बहुत से Distributed Application कम्युनिकेशन के द्वारा बहुत से Computer पर Run करतें हैं | यह एक प्रकार का विस्तारीत Operating System जो High Level कम्युनिकेशन को Support करता है |
4. Network Operating System
Network Operating System वेOperating System होते हैं जो बहुत सारे Computers को Local Area Network (LAN) के द्वारा जोड़तें हैं | इसे संक्षिप्त में NOS भी कहा जाता है | यह Operating System Hosts विभिन्न resources को एक्सेस करता है |
5. Real Time Operating System
Real Time Operating System की बात करें तो यह आधुनिक Operating System मन जाता है | इस Operating System में Process किये गये data का result काफी small time में मिल जाता है | Railway Tickets Booking में इसी Operating System का उपयोग किया जाता है |
दोस्तों आशा करता हूँ कि अब आप लोंगों को पता चल गया होगा कि Operating System क्या है, यह कितने प्रकार का होता है | यदि फिर भी आपको कोई Doubt हो तो आप लोग मुझे Commnet करके बता सकतें हैं और मेरे इस article को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें |
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.
super
Awesome and priceless information. Will help to improve our knowledge. Thanks for sharing such a informative blog.