MX Player Download : Watch Latest Videos All About Mx Player

यदि आप भी Movies, Web Series और TV Show देखना पसंद करतें हैं, तो आपके लिए MX Player App एक बेहतर प्लेटफ़ॉर्म साबित हो सकता है। एमएक्स प्लेयर पर आप लोगों को लगभग सभी प्रकार के Movies, Web Series और TV Show देखने को मिल जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि MX Player क्या है? इसके बारें में हम इस लेख में पूरी जानकारी जानेंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

एमएक्स प्लेयर क्या है? (What is MX Player in Hindi)

एमएक्स प्लेयर एक भारतीय वीडियो स्ट्रीमिंग मीडिया और वीडियो ऑन डिमांड Application और Website है, जिस पर आप Movies, Web Series और TV Show देख सकते है। इसकी Services भारत में उपलब्ध है। जब भी आप अपनी पसंद की Movies, Web Series, TV Show और भी दूसरे Videos अपनी सुविधा के अनुसार देखना चाहते है तो देख सकते है।

एमएक्स प्लेयर से पैसे कैसे कमायें (How to earn money from Mx Player)

दोस्तों इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के दो तरीके हैं। एक यह कि आप यहां वीडियो देखकर रिडीम कॉइन्स से पैसे कमा सकते हैं। और दूसरा आप अपना वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। हम यहां एक अन्य विधि के बारे में जानेंगे। यह तरीका बिल्कुल YouTube की तरह काम करता है।

जैसे आप यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके कमाई कर सकते हैं। इसी तरह आप MX Player पर भी कमाई कर सकते हैं।इसमें भी आपके वीडियो में विज्ञापन शो होंगे। जिसके लिए आपको पैसे दिए जाएंगे। जिसे आप अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन सबसे पहले आपको वीडियो अपलोड करना होगा। और अगर आपको Review प्रक्रिया पूरी होने के बाद Approval मिल जाता है. तभी आप कमा पाएंगे।

यह भी पढ़ें: Zee5 क्या है और Zee5 का मालिक कौन है?

आपको बता दें कि अगर आपको अप्रूवल मिलता है तो आपको मेल के जरिए सूचित किया जाएगा। जिसमें एमएक्स प्लेयर के नियम और दिशा-निर्देश लिखे होंगे। इसके बाद आपको वीडियो अपलोड करना है। हाँ एक बात और जब आपकी कमाई शुरू हो जाएगी, तब आपको भुगतान प्राप्त करने के लिए एमएक्स प्लेयर से कॉल आएगा। जिसमें आपको भुगतान प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा।

MX Player Download कैसे करें?

यदि आप एक स्मार्टफोन का उपयोग करतें हैं तो आप एमएक्स प्लेयर ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इसकी सेवाओं का लाभ उठा सकतें हैं। MX Player App Download करने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकतें हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play store App ओपन करें।
  • उसके बाद Search Box में “MX Player App” type करके सर्च करें।
  • अब Install बटन पर क्लिक करें।
  • कुछ ही समय बाद App Install हो जायेगा। अब आप इसका उपयोग कर सकतें हैं।

Official Legal Alternatives MX Player

VuduAmazon Prime VideoHotstar
ZeeVootHulu
Sony LivPopcorn TimeYouTube
CrackleSnagFilmsCW TV
AltBalajiUlluNetflix

Frequently Asked Questions

1. एम एक्स प्लेयर किस देश का ऐप है?

उत्तर :- एमएक्स प्लेयर एक भारतीय Apps है।

2. एमएक्स प्लेयर का मालिक कौन है?

उत्तर :- इस समय को Times Internet कम्पनी के द्वारा चलाया जा रहा है। अतः हम कह सकते हैं कि इसका मालिक “Times Internet” कम्पनी है।

1. एमएक्स प्लेयर ऐप क्या है?

उत्तर :- यह एक Online Free OTT Platform है, जो लैपटॉप, मोबाइल पर एप्प द्वारा चलता है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख MX Player App क्या है? (What is MX Player in Hindi) जरुर पसंद आयी होगी। यदि फिर भी आपका कोई सवाल हो तो आप हमें comments box में comments करके पूछ सकतें हैं। इस लेख को ज्यादा से ज्यादा share करें ताकि और लोग भी इसके बारे में जान सकें। धन्यवाद!

Leave a Comment

x