Facebook पर Whatsapp Status कैसे Share करें :आजकल सभी लोग इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर स्टेटस के तौर पर अपनी फोटो को स्टेटमेंट में डालते हैं। यह अब एक चलन बन गया है। कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिनके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि फेसबुक पर WhatsApp Status कैसे शेयर करें।
जाहिर है आप भी व्हाट्सएप पर स्टेटस के तौर पर अपनी तस्वीर या स्टेटमेंट शेयर कर रहे होंगे और यह सवाल आपके मन में कभी न कभी उठा होगा, तो इसका जवाब आपको हमारी इस खबर में मिल जाएगा। यहां आज हम आपको बताएंगे कि फेसबुक पर व्हाट्सएप स्टेटस कैसे शेयर करें। आइए जानते हैं पूरी प्रक्रिया…
Facebook पर Whatsapp Status कैसे Share करें?
- Whatsapp अकाउंट ओपन करें और स्टेटस पर जाएं।
- अपना Status अपडेट करें। जैसे ही स्टेटस अपडेट करेंगे वहां साइड में दो शेयरिंग के ऑप्शन दिखाई देंगे।
- उन शेयरिंग ऑप्शन पर टैप करें।
- अब Share To Facebook Stories का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
- इसके बाद Allow पर टैप करें। इतना करते ही आप सीधा Facebook पर पहुंच जाएंगे।
- यहां Share Now का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करते ही आपका Whatsapp Status फेसबुक पर शेयर हो जाएगा।
Whatsapp Payment Feature
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने पिछले साल यानी 2020 में पेमेंट फीचर जारी किया था. इस फीचर के जरिए यूजर्स अब चैटिंग, वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं। यह फीचर व्हाट्सएप के चैटबॉक्स में उपलब्ध होगा। इसके लिए यूजर्स को अपने अकाउंट की जानकारी डालनी होगी। यह पेमेंट फीचर गूगल पे, फोनपे और पेटीएम ऐप की तरह काम करता है और उन्हें कड़ी टक्कर भी देता है।
यह भी जानें : WhatsApp Message बिना Type किये कैसे लिखें?
Conclusion
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट्स बॉक्स में लिखकर जरूर बतायें। यदि फिर भी आपका कोई सवाल या कोई संदेह है, तो वह भी बतायें हम उसे हल करने की पूरी कोशिश करेंगे और वह जानकारी आप तक पहुंचायेंगे। इसी के साथ इस लेख को ज्यादा से ज्यादा उन लोगों के साथ share कीजिये। जो लोग Facebook पर Whatsapp Status कैसे Share करें? के बारे में नहीं जानतें हैं। धन्यवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.