Google Play Store क्या है, Play Store Download कैसे करें

प्ले स्टोर एप, प्ले स्टोर डाउनलोड एप्प इनस्टॉल, गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड, प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें प्ले स्टोरप्ले स्टोर डाउनलोड लिंक, install डाउनलोड apps प्ले स्टोर, प्लेस्टोर, install प्ले स्टोर डाउनलोड 2022

Google Play Store क्या है, Play Store Download कैसे करें
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें

प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग आशा करता हूँ कि आप सभी लोग अच्छे होंगे। आज हम इस लेख में हम आपको गूगल प्ले स्टोर (Play Store Download Kaise Kare) के बारे में बताएँगे और साथ में ही आप Google Play Store Kya Hai के बारे में जानेंगे हमे उम्मीद है की हमारा यह लेख आप लोगों को पसन्द आयेगा।

गूगल प्ले स्टोर क्या है – What is Play Store in Hindi

गूगल प्ले स्टोर एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ से आप किसी भी एंड्राइड ऐप्स को आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं। Google Play Store पर आपको लगभग सभी प्रकार के apps मिल जायेंगे। जिन्हें आप चाहें तो डाउनलोड करके आप उनका लाभ उठा सकतें हैं। साथ ही आप चाहें तो Google Play Store अपना खुद का apps भी publish कर सकतें हैं।

कैसे करें गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड (How to download google play store)

यदि आप भी प्ले स्टोर डाउनलोड करना चाहतें या फिर आपको गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करना नहीं आता है। तो आप निचे दिए गये link पर क्लिक करके Google Play Store Install/Download कर सकतें हैं।

Google Play Store कैसे Update करें

  • सबसे पहले आप अपना Play Store ओपन करें।
  • वहां आपको लेफ्ट हैंड साइड पर एक मेन्यू दिखेगा और उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने पर आपको My Apps & Games का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अगले स्टेप में Update All Option पर क्लिक करना है।
  • Update All बटन पर क्लिक करने पर आपको ऐप परमिशन का विकल्प मिलेगा। उस बटन को दबाएं।
  • अब आपका App Update होना शुरू हो जाएगा और अपडेट होने के बाद आप उन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Play Store App Download and Install

प्रायः आप Play Store किसी भी Apps को Download करके उसे Install कर सकतें हैं। उन ऐप्स को Install करने के बाद आप उन ऐप्स का उपयोग अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में आसानी से कर सकतें हैं।

प्ले स्टोर गेम डाउनलोड – Play Store Game Download

यदि आपको कोई काम नहीं है और आप खाली बैठे हैं तो आप चाहें तो प्ले स्टोर गेम डाउनलोड (play store game download) करके उन्हें खेल सकतें हैं। यहाँ पर आपको सभी पॉपुलर game मिल जायेंगे। जिन्हें आप चाहें तो game download करके खेल सकतें हैं।

गूगल प्ले स्टोर का मालिक कौन है?

गूगल प्ले स्टोर google के द्वारा संचालित किया जाता है। Google ने ही गूगल प्ले स्टोर को बनाया है अतः हम कह सकतें हैं कि गूगल प्ले स्टोर का मालिक कर गूगल के मालिक एक ही हैं।

यह भी पढ़ें: Google का मालिक कौन है?

प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक (Play Store Install/Download Link)

Play Store Download करने के लिये आप को निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है, जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने प्ले स्टोर ऐप अपने आप open हो जायेगा आप वहाँ पर क्लिक करके प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड कर सकतें हैं।

Conclusion

मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप लोगों को Google Play Store क्या है, और गूगल प्ले स्टोर ऐप से जुड़ी सभी जानकरियों के बारें में भी पता चल गया होगा। यह लेख आप लोगों को कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स लिखकर जरूर बतायें। साथ ही इस लेख को दूसरों के जरूर share करें, ताकि सबको इसके बारे में पता चल सके। धन्यवाद!

Leave a Comment

x