Top 5 Smartphone Under 15000 Rupees With 64MP Camera

Smartphone Under 15000 Rupees With 64MP Camera : दोस्तों यदि आपका बजट अगर 15 हजार रुपये है और आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहतें हैं तो हम आज आप लोगों को इस Price Range में मिलने वाले 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन्स (Top 5 Smartphone Under 15000 Rupees With 64MP Camera) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस Price Range में आपको Realme, Tecno, Motorola और Poco ब्रांड के स्मार्टफोन्स आसानी से मिल जाएंगे।

Top 5 Smartphone Under 15000 Rupees With 64MP Camera

1. Realme 7i Price in India

इस रियलमी स्मार्टफोन में 64MP Quad रियर कैमरा सेटअप के अलावा 90Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले, 5000mAh की दमदार बैटरी और 18W क्विक चार्ज सपोर्ट मिलेगा। इस फोन के 4GB RAM/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है तो वहीं इस फोन के 4GB RAM/64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है।

2. Tecno Camon 16 Price in India

इस Tecno Mobile फोन में 64 मेगापिक्सल Quad रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G70 Chipset का इस्तेमाल हुआ है। इस टेक्नो स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64Gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है।

Samsung Galaxy M31s vs Galaxy M31: Which is a best choice

3. Realme 7 Price in India

इस Realme Mobile फोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की दमदार बैटरी, MediaTek Helio G95 Chipset और 6.5 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। 15 हजार रुपये से कम बजट में आपको रियलमी 7 का 6GB RAM और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा, इस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है।

4. Moto G9 Power Price in India

इस Motorola Mobile फोन में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6000mAh की बैटरी और स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरियंस मिलता है। फोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर और 6.78 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

5. Poco X2 Price in India

Poco Mobile की अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल Quad रियर कैमरा सेटअप तो है लेकिन साथ ही फोन में सेल्फी खींचने के शौकीन लोगों का भी ध्यान रखा गया है।

Poco M2 Pro Review: A better version of Xiaomi Redmi Note 9 Pro

यह फोन Dual Selfie Samera सेंसर के साथ आता है, स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में Snapdragon 730g Processor का इस्तेमाल किया गया है। 15 हजार से कम में आपको इस फोन का 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट ही मिलेगा, इस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है।

Conclusion

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप लोगों को Top 5 Smartphone Under 15000 Rupees With 64MP Camera के बारे में पता चल गया होगा। यदि आप 15000 रुपये के कीमत तक का स्मार्टफोन खरीदना चाहतें हैं तो आप Smartphone Under 15000 Rupees With 64MP Camera खरीद सकतें हैं।

Leave a Comment

x