हैल्लो दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि 1 मई 2020 से DD Free Dish पर Shemaroo टीवी शुरू होने जा रहा है | अब आपको Fun टीवी की जगह पर Shemaroo टीवी देखने को मिल जायेगा |
Shemaroo टीवी के जो और चैनल हैं मैं उनके बारे में यहाँ पर बताने वाला हूँ Shemaroo इबादत नाम का एक चैनल है जो कि एक मुस्लिम चैनल है आप सभी के लिए यह रहने वाला है इसका ट्रेडमार्क आ चुका है Shemaroo टीवी की तरफ से अभी तीन चैनल कि बारे में ही अपडेट किया गया है और तीन ही चैनल ऐसे हैं जिनके ट्रेडमार्क निकल कर आयें हैं Shemaroo बॉलीवुड का अभी तक कोई भी ट्रेडमार्क नहीं आया है |
आपको youtube पर बहुतसारी video मिलेंगी जिसमे बताया जायेगा कि Shemaroo बॉलीवुड का जो चैनल है Blue नाम का जो चैनल है उसके जगह पर rebrand आप सभी को देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि अभी तक इस ग्रुप की तरफ से Shemaroo बॉलीवुड का अभी तक कोई भी ट्रेडमार्क नहीं आया है |इस ग्रुप का एक Shemaroo भक्ति का चैनल हैं जहाँ आपको भक्ति भजन देखने को मिल जायेगा |इस ग्रुप का पहला चैनल Shemaroo टीवी आपको 1 मई 2020 से DD Free Dish पर देखने को मिल जायेगा |
Shemaroo ग्रुप कि dd free dish से शुरुआत हुई है तो हो सकता है कि Shemaroo ग्रुप जितेने भ और चैनल हैं आपको आगे dd free dish पर देखने को मिल जाएँ | जिन चैनल के ट्रेडमार्क आये हैं ये चैनल भी dd free dish पर आपको देखने को मिल सकतें हैं | इसका 99% तक चांस है |
यदि तीसरे चैनल कि बात करें तो SHEMAROO AMRITBANI है यह चैनल पंजाबी भाइयों के लिए है यह भी एक धार्मिक चैनल रहेगा | फिलहाल अभी तीन चैनल के बारे में अपडेट आई है वैसे तो shemaroo ग्रुप के और भी चैनल हैं जो आपको आगे हो सकता dd free dish पर देखने को मिल जाएँ |
इसे भी पढ़े : DD Free Dish पर 2020 में आने वाले नये चैनल के बारे में जानिए पूरी जानकारी
इस video को भी देखें –
अंतिम शब्द
आशा करता हूँ कि मेरे द्वारा लिखा गया यह लेख आप लोंगो को पसंद आया होगा यदि फिर भी इस लेख से जुड़ा आपका कोई सुझाव हो तो आप लोग हमें comments करके बता सकतें हैं |

Hi Friends! I am Rohit Yadav, a web developer, digital marketer and blogger from Chandpatti, Azamgarh (U.P). I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples.
Nice post
धन्यवाद भाई