यदि आप whatsapp, facebook और google जैसी इंटरनेट कंपनियों की privacy policy के बारे में आशंकित हैं, तो चिंता छोड़ दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए देशी Messaging के लिए Sandesh App लॉन्च किया है। तो दोस्तों इस लेख में हम लोग Sandesh App से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों के बारे में जानेंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
सन्देश ऐप क्या है – Sandesh App Kya Hai in Hindi
Sandesh App केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया गया एक messaging app है। इस ऐप के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि विदेशी ऐप्स आपकी privacy policy और data leak नहीं कर पाएंगे। ऐप को नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Centre) द्वारा विकसित (develop) किया गया है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) का हिस्सा है।
Sandesh App Download APK link
सन्देश ऐप को केवल APK link के माध्यम से Download किया जा सकता है, जो अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। हालांकि, ऐप के APK link के आने का मतलब है कि यह लगभग तैयार है और जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च करने के बाद, इस ऐप को Google Play Store और Apple App Store दोनों से आसानी से Download किया जा सकता है।
यह भी जाने: Signal Private Messenger App क्या है?
How to Download Sandesh App
वर्तमान में, Sandesh App को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है। यही कारण है कि आम उपयोगकर्ता इस ऐप को आधिकारिक वेबसाइट या ऐप स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। लेकिन इस ऐप की Apk file आ गई है। आप सीधे इस फ़ाइल को डाउनलोड करके ऐप का उपयोग शुरू कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
How to Setup Account on Sandesh App
यदि आप भी इस ऐप में अपना Account Setup करना चाहतें हैं तो आप निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकतें है।
- सबसे पहले आपको इस ऐप की apk फाइल को डाउनलोड करना होगा।
- अब इस ऐप को खोलने के बाद आपको Mobile Number और Email Id डालना होगा।
- यदि आपने Mobile Number डाला है, तो आपको Verification के लिए OTP मिलेगा।
- अब OTP को Verifiy करें। इसके बाद आपको कई महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी।
- ऐप शुरू होने से पहले आपको कुछ Permissions Allow करना होगा।
- अब आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकतें हैं।
Features of the Sandesh Messages app
- यह भारत में बनाया गया ऐप है।
- मैसेज ऐप को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- स्वदेशी होने के कारण, आपका डेटा लीक नहीं होगा।
- यह ऐप नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (National Informatics Centre) के तहत काम करेगा।
- इस ऐप को मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए लॉग इन किया जाएगा।
FAQ About Sandesh App
1. क्या सन्देश ऐप भारतीय ऐप है?
उत्तर- हाँ, सन्देश ऐप भारतीय ऐप है।
2. आपको सन्देश ऐप क्यों उपयोग करना चाहिए?
उत्तर- सन्देश ऐप का प्राथमिक लक्ष्य आपको एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहां आप बिना किसी जासूसी के चिंता किए बिना संवाद कर सकते हैं। यदि वह आपसे अपील करता है, तो सिग्नल आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
3. सन्देश ऐप के Alternative कौन से है?
उत्तर- यदि आप सन्देश ऐप के alernative app को ढूंढ़ रहें हैं, तो आप इसकी जगह पर Whatsapp या Telegram का उपयोग कर सकतें हैं।
Conclusion
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि Sandesh App क्या है? Sandesh App Download और कैसे Use करें। यदि आप लोगों को मेरा यह लेख पसन्द आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ share करें। ताकि सबको इसके बारे में जानकारी मिल सके। तो मिलते अगले किसी लेख में नये टॉपिक के साथ तब तक के लिए रखिये आपना ढेर सारा ख्याल। धन्यवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.
बहुत-बहुत धन्यवाद आपका सबसे पहले मैसेज देने के लिए संदेश ऐप के बारे में
very useful article
Hey Thank you for your love and support! Keep visiting and sharing our website for valuable content like that.
बहुत अच्छी जानकारी है भाई धन्यवाद
Nice Post Bhai Keep it up 🙂
bahut hi achhi jankari di bhai
but abhi jada logo ne download nahi kia isko abhi
ha sayad abhi bahut logon ko pata bhi nahin hai
मेरे भारत का अपना संदेश ऐप्प सभी इस्तेमाल करेंगे भारत को आत्मनिर्भर बनाएंगे
हाँ जरूर भारत को हम लोग आत्मनिर्भर बनायेंगे
Nice information.
धन्यवाद!
वैसे तो इस विषय पर काफी सारे लोगों ने पोस्ट लिखी है| लेकिन आज की इस पोस्ट में मैं आपको बहुत ही सिंपल तरीके से बताऊंगा कि sandes app kya hai ( In Hindi)
वैसे तो फ्रेंड्स यह एप्लीकेशन काफी पुरानी है| परंतु फिर भी इस एप्लीकेशन के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि sandes app kya hai
Good post