नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग मैं आशा करता हूँ कि आप सभी लोग अच्छे होंगे। दोस्तों आज के इस लेख में हम Mirzapur Season 2 Web Series के बारें में बात करेंगे। दोस्तों Mirzapur Season 2 Web Series का इंतजार बहुत लोगों को था। लेकिन यह इंतजार अब खत्म हो गया है। अब Mirzapur Season 2 Web Series रिलीज़ हो चुका है। और आप इसे देख सकतें हैं। यदि आप Mirzapur Season 2 Web Series को खोज रहें हैं तो इसका मतलब मैं समझता हूँ कि आप Mirzapur Season 1 देख चुके होंगे।
प्रसिद्ध Mirzapur Season 2 Web Series 23 अक्टूबर 2020 को 11:30 बजे जारी कर दिया गया है लेकिन आपको देखने के लिए यह 12:00 देखने को मिलेगा। यह घोषणा Amazon Prime ने 21 अक्टूबर को ट्वीट करके बताया था। और आज 23 अक्टूबर को यह Mirzapur Season 2 Web Series जारी भी कर दिया गया है। आप इस Web Series Amazon Prime Video पर देख सकतें हैं।
बताया जा रहा कि Mirzapur Season 2 Web Series Amazon Prime की टॉप Web Series में से एक है। यह Web Series काफी ज्यादा लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। और इस Web Series का इंतजार लोगों को तब से था। जबसे लोगों ने Mirzapur Season 1 को देखा था।
बहुत से लोग Mirzapur Season 2 Web Series All Episodes Download करने के लिए आये होंगे परन्तु में उनको कहना चाहूँगा। की आप Mirzapur 2 के सभी Episodes Online Watch करना चाहते है, तो आप उसे देखने का सही तरीका अपनायें। जैसे की Amazon Prime Video जिस पर आपको Mirzapur Season 2 Web Series के सभी Episodes Hindi भाषा में देखने को मिल जायेंगे।
Amazon Prime: Mirzapur 2 Web Series Download
यह Web Series Action Drama Web Series है, जो की हमारे India में युवावों द्वारा काफी पसंद की जाती है। इसमें हमें मारा-धाड़, खून खराबा और गाली-गलोच जैसी चीजें देखेने को मिलता है जो फिल्मो में कम देखने को मिलता है। और Mirzapur Session 2 Web Series में कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है।
जब से Amazon Prime पर यह घोषणा किया गया कि Mirzapur Season 2 आने वाला है। तब से ऑनलाइन हमें Mirzapur Season 2 All Episode Full HD Download की आर्टिकल्स देखने को मिल रहे है बहुत से लोग कह रहे है की यह Web Series ऑनलाइन कुछ वेबसाइट पर अपलोड की गई है। तो आपको में बता दूँ की यह सभी अफवाह है। इन सभी पर यकीन ना करे और इसे देखने के लिए सही तरीका अपनायें। और किसी पायरेटेड कन्टेन्ट प्रोवाइडर वेबसाइट पर जाकर न देखें।
9xMovies 2020 Download Latest 300MB HD Bollywood, Hollywood Movies
हाल ही में बहुत सी वेब सीरिज ऑनलाइन Leak हुई है जैसे की Flesh, Abhay 2 Web Series, Aashram ये सभी ऑनलाइन Leak हो चुकी है। अब बात आती कि क्या यह Web Series Mirzapur Season 1 की तरह ऑनलाइन Leak हो जाएगा। तो आपको में बता दूँ की जब भी कोई Web Series Online Release होती है। तब उसके Leak होने के चांसेस 99% होते है 1% Cases में होता ये है। कि जो भी Download Links है जैसे की Telegram Links वो सभी को हटा दिया गया हो।
Mirzapur Web Series Download Filmyzilla
वैसे तो Mirzapur Web Series आपको Amazon Prime पर Online देखने के लिए तो मिल ही जाएगी। लेकिन यदि आप इस वेब सीरीज को Download करना चाहतें हैं। तो आप लोग इस वेब सीरीज को FilmyZilla जैसी वेबसाइट जो पायरेटेड कन्टेंट प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट से आसानी से Download कर सकतें हैं।
Mirzapur Web Series All Episodes Information:-
Episodes | Mirzapur Web Series Episodes Name |
1 | Jhandu |
2 | Gooda |
3 | Wafadar |
4 | Virginity |
5 | Bhaukal |
6 | Barfi |
7 | Lions of Mirzapur |
8 | Tandav |
9 | Yogya |
Full Cast Of Mirzapur Season 2
- Pankaj Tripathi as Akhandanand “Kaleen”
Tripathi - Ali Fazal as Govind “Guddu” Pandit
- Rasika Dugal as Beena Tripathi
- Vijay Varma
- Kulbhushan Kharbanda as Satyanand Tripathi
- Amit Sial as Senior Superintendent of Police
- Manu Rishi as Police IG Dubey
- Lilliput as Dadda Tyagi
- Meghna Malik
Mirzapur Web Series Download Telegram Link
यदि आप मिर्जापुर वेब सीरीज को डाउनलोड करना चाहतें हैं, तो आपको ऐसे बहुत सारे Telegram Groups के लिंक मिल जायेंगे। जिन्हें आप Join करके Mirzapur Web Series को आप Download कर सकतें है। लेकिन यह एक illegal होता है इसलिए इसे देखने का सही तरीका अपनायें।
Movie4me 2020-Download HD 300MB Bollywood, Hollywood Movies Free
Mirzapur Season 2 Web Series All Episodes Dialogues In Hindi
1. Golu
- ये खून के दाग है गोलू एक बार लगा तो छुटेगा नहीं,
लग जाए हमें कोई परवाह नहीं, दुश्मन हाथ लगा तो बचेगा नहीं।
2. Guddu
- हमारा उद्देश एक ही है, जान से मारंगे क्योंकि मारेंगे तभी तो जी पायेंगे।
3. Munna bhaiya & Kaleen Tripathi
- हम पहले भी तुम्हारे मालिक थे और आज भी गद्दी पर चाहे हम बैठे या मुन्ना नियम वही होंगे,
हम एक और नियम जोड़ रहे है गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है।
Disclaimer
भारतीय कानून के तहत किसी भी मूल सामग्री की चोरी कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। हम पाइरेसी का कड़ा विरोध करते हैं। GyanInfo.Com किसी भी torrent/piracy वेबसाइट का न तो समर्थन करता हैं और न ही उसे बढ़ावा देता हैं। बार-बार हम आपको याद दिला रहे हैं पायरेसी वेबसाइट से फिल्में downloading/streaming करना गैरकानूनी है और आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। हम आपको पाइरेसी साइट्स से दूर रहने की सलाह देते हैं। फिल्मों को देखने के लिए हमेशा कानूनी साइटों का एक विकल्प होता है।
इस वेबसाइट का उद्देश्य किसी भी पायरेसी और अनैतिक कार्यों को प्रोत्साहन देने के लिए बिल्कुल भी नहीं है। कृपया आप लोग ऐसी वेबसाइट से दूर रहे और और फिल्म डाउनलोड करने का सही तरीका अपनायें धन्यवाद!
Hi Friends! I am Rohit Yadav, a Web developer, programmer and blogger. I love to write a blog and share our thoughts and knowledge with other peoples. I think the articles written by me will be very helpful for you.
Let me join telegram link of these groups please
https://t.me/gyaninfo27